[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : मेहाड़ा में गोगाजी का तीन दिवसीय मेला:कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम, एक लाख रूपए की कुश्ती हरियाणा के संजय ने जीती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : मेहाड़ा में गोगाजी का तीन दिवसीय मेला:कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम, एक लाख रूपए की कुश्ती हरियाणा के संजय ने जीती

मेहाड़ा में गोगाजी का तीन दिवसीय मेला:कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम, एक लाख रूपए की कुश्ती हरियाणा के संजय ने जीती

झुंझुनूं-खेतड़ी : मेहाड़ा के गोगाजी धाम मे शनिवार को तीन दिवसीय गोगाजी मेले के दुसरे दिन भगत कुलदीप पुजारी के सानिध्य में अखंड ज्योत प्रज्जवलन किया गया। हुआ। मेले का आकर्षण का मुख्य केंद्र कुश्ती प्रतियोगिता रही, जिसमें हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान सहित कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया।

नागलिया गुजरवास सरपंच प्रकाश अवाना ने बताया कि 101 रूपए से एक लाख रूपए की कुश्ती हुई। एक लाख रूपए की कुश्ती हरियाणा के जलाफ हनुमान अखाड़ा के संजय पहलवान व हरियाण के पहरा धर्मवीर पहलवान के बीच खेली गई। जिसमें हनुमान अखाड़े के संजय पहलवान ने कुश्ती जीती। मेले में श्रद्धालुओं ने नारियल एवं प्रसाद चढ़ा कर बाबा की अखंड ज्योत एवं बाबा के दर्शन कर मन्नत मांगी।

महिलाओं व बच्चों ने जम कर खरीददारी की। मेले में बड़ी संख्या में दुकाने एवं झूले, मिट्‌टी के बरतनों की दुकानें लगी। मेले में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस ने वाहनों की पार्किग मेले से दुर व्यवस्था की है, जिससे मेले में जाने वालों को कोई भी परेशानी नही उठानी पड़ी। पुलिस की ओर से आमजन की सुरक्षा को लेकर मेले की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। तीन दिवसीय मेले में आने वाली भीड़ की अधिकता को देखते हुए थानाधिकारी किरणसिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता व आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

इस दौरान मेले में मेहाड़ा जाटूवास के नवयुवक मंडल द्वारा मेले में व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। मेले मे मेहाड़ा जाटूवास, मेहाड़ा गुर्जरवास, गोरीर, दूधवा, शिमला, बसई, रामपुरा, त्यौन्दा, खेतड़ी सहित निकटवर्ती हरियाणा के सैकड़ो श्रद्धांलुओं ने गोगाजी महराज के दर्शन कर अमन चैन की कामना की। इस मौके पर मेहाडा़ सरपंच इंद्रा देवी, पूर्व सरपंच होशियारसिंह, प्रधान मनीषा गुर्जर, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, नागलिया गुरवास सरपंच प्रकाशचन्द अवाना, राजोता सरपंच गोपीचंद, जयसिंहपुरा सरपंच जगदीश, श्योलाल बसई, नाहरसिंह मेहाड़ा, छोटू राम, अर्जुन, धमेंद्र यादव, विश्वेंद्र चौधरी, राकेश मान, सैनी, महेंद्र, छोटूराम पहलवान, ओमप्रकाश यादव डाडा, समाज सेवी सत्येंद्र, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, दयाराम दायमा, छोटूलाल दायमा, चंदगीराम दायमा, रघूवीर, जयदयाल, सुरेंद्र गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles