झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक:परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर हुई चर्चा, कमेटी बनाकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
खेतड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक:परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर हुई चर्चा, कमेटी बनाकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के श्री श्याम गेस्ट हाउस में शनिवार को भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा नेता इंजी धर्मपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में संकल्प यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
बैठक में इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की ओर से राजस्थान प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। चौथे चरण में 5 सितंबर को गोगामेड़ी से शुरू हुई संकल्प यात्रा 19 सितंबर को खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इस दौरान ढाणी भरगड़ान के पास आम सभा का आयोजन कर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की तीन कमेटियों का गठन किया गया है, जो खेतड़ी शहर के 25 वार्डों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की गतिविधियों के प्रति जागरूक कर संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।
इस दौरान तीनों कमेटियों पर जिला संयोजक व प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार की विफलता को लेकर भाजपा की ओर से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। चार चरणों में निकल जा रही पूरे प्रदेश में इस यात्रा का 25 सितंबर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन करेंगे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रत्येक वर्ग की उम्मीदों पर पानी फेरा है। राजस्थान एक शांत प्रदेश हुआ करता था, लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में बढ़ते अपराध ने सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल रखी है। वहीं सरकार बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम हो रही है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में आने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के भव्य रूप से स्वागत करने व प्रत्येक कार्यकर्ता की भागीदारी निभाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूनम धर्मपाल गुर्जर, सतनारायण भार्गव, कैलाश स्वामी, अशोक सोनी, महिपाल दोराता, ज्योति भारद्वाज, शेर सिंह निर्वाण, निखिल शर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रभु राजोता, रोहिताश्व गुर्जर, सुनील कुमार, शशि सैनी, रानी सरकार, नगेंद्र सिंह सोढ़ा, गजेंद्र कुमावत, विजेंद्र सैनी, नरेंद्र सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।