नीमकाथाना : नीमकाथाना में पुलिस ने जनता से मांगे सुझाव:लोग बोले- थानों में होने चाहिए साइबर एक्सपर्ट, ऑनलाइन ठगी पर लगाम सबसे ज्यादा जरूरी
नीमकाथाना में पुलिस ने जनता से मांगे सुझाव:लोग बोले- थानों में होने चाहिए साइबर एक्सपर्ट, ऑनलाइन ठगी पर लगाम सबसे ज्यादा जरूरी

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में राजस्थान मिशन 2030 पुलिस विजन को लेकर शांति पैराडाइज में मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने विजन 2030 को लेकर सुझाव मांगे।
नीमकाथाना जिले के सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखियां, वकील, पत्रकार, व्यवसायी सहित अनेक संगठनों से पुलिस एवं आम जनता में बेहतर समन्वय, अपराध नियंत्रण महिला अत्याचार एवं बाल अपराध अत्याचार नियंत्रण संबंधी कानून-व्यवस्था पुलिस आधुनिकीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव लिए गए।
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 डॉक्यूमेंट पुलिस विजन को लेकर लोगों के सुझाव लिए गए हैं। सभी सुझाव को इकट्ठा करके राजस्थान मिशन 2030 के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा जिससे की एक अच्छा डॉक्यूमेंट तैयार हो सके और आम जन की इस में भागीदारी हो।
नीमकाथाना एसपी ने बताया कि नीमकाथाना जिला पुलिस द्वारा आम जनता व पुलिस में बेहतर समन्वय, अपराध नियंत्रण, महिला अत्याचार एवं बाल अपराध अत्याचार नियंत्रण सबंधी सुझाव लिया जाएगा। कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। पुलिस आधुनिकीकरण एवं आवास के सबंध में सुझाव लिए गए।
जनसेवाओं की बेहतर प्रदायगी, मानव संसाधन एवं विकास प्रशिक्षण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष रामगोपाल मेंगोतिया, बलबीर, भवानी शंकर, कोतवाली थाना अधिकारी भंवर लाल कुमावत, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।