नीमकाथाना : नीमकाथाना में बढ़े डेंगू के मरीज:जिला अस्पताल में एक बेड पर तीन मरीजों का हो रहा इलाज, 2500 के पार पहुंची ओपीडी
नीमकाथाना में बढ़े डेंगू के मरीज:जिला अस्पताल में एक बेड पर तीन मरीजों का हो रहा इलाज, 2500 के पार पहुंची ओपीडी

नीमकाथाना : नीमकाथाना में डेंगू के प्रकोप अपने पांव पसार लिए हैं। नीमकाथाना जिला अस्पताल में डेंगू के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में बढ़ोतरी हुई। जिसमें मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। एक दिन में जिला अस्पताल में ढाई हजार से अधिक की ओपीडी सामने आ रही हैं। डेंगू बीमारियों का प्रकोप बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों में देखने को मिल रही है।

अस्पताल के पीएमओ डॉ सुमित गर्ग ने बताया कि नीमकाथाना जिला अस्पताल में इन दिनों डेंगू बीमारियों के चलते ओपीडी में बढ़ोतरी हुई है। हर दिन जिला अस्पताल में ढाई हजार से अधिक की ओपीडी आ रही हैं। पिछले माह की तुलना में करीब 20 हजार ओपीडी अधिक रही। नीमकाथाना जिला अस्पताल में हर दिन 90 से 100 मरीज भर्ती हो रहे हैं। हालांकि जिला अस्पताल 100 बेड उपलब्ध हैं डेंगू का प्रकोप बढ़ने के साथ ही अस्पताल प्रशासन ने एक अतिरिक्त वार्ड भी बनाया हैं लेकिन वह वार्ड भी फूल हो चुका हैं। मरीजों के वार्ड में जगह नही होने के कारण एक बेड पर तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश गुप्ता ने बताया कि बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों में भी डेंगू बीमारियों का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बच्चों में डेंगू मलेरिया उल्टी दस्त निमोनिया के मरीजों में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए मच्छर से बचने की सलाह दी। इसके साथ ही रात को सोते समय पूरे कपड़े पहनने, कूलर टंकियों में जमा हुआ गंदे पानी की साफ सफाई करने एवं बुखार, उल्टी दस्त जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेने की बात कही।
एक नजर ओपीडी पर
1-9-2023- 2255
2-9-2023- 2188
3-9-2023- 1189
4-9-2023- 2057
5-9-2023- 2715
6-9-2023- 2236
7-9-2023- 1239
8-9-2023- 2120
यह मरीज रोज हो रहे भर्ती।
4-9-2023-106
5-9-2023-108
6-9-2023-89
7-9-2023-79
8-9-2023-90