[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर : क्रिप्टोकरेंसी में डबल प्रॉफिट का झांसा:67 लोगों से 80 लाख ठगे, इस्तगासे से कराया केस दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर : क्रिप्टोकरेंसी में डबल प्रॉफिट का झांसा:67 लोगों से 80 लाख ठगे, इस्तगासे से कराया केस दर्ज

क्रिप्टोकरेंसी में डबल प्रॉफिट का झांसा:67 लोगों से 80 लाख ठगे, इस्तगासे से कराया केस दर्ज

सीकर : सीकर के रींगस इलाके में क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट के बदले दोगुना प्रॉफिट मिलने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए करीब 67 लोगों ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है। एक इस्तगासा 42 और दूसरा 25 लोगों ने दिया है। जिस की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रींगस निवासी हरिद्वार सिंह सहित 42 लोगों ने रींगस निवासी घनश्याम, थोई निवासी गजानंद और सुभाष, साथ ही हिमाचल प्रदेश और पंजाब के रहने वाले राजीव, सुभाष, राधिका और अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि इन सभी ने झांसा दिया कि voscrow इंटरनेशनल कॉइन की कंपनी है। जिसके कॉइन का नाम korvio है। इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने पर 11 महीने बाद डबल अमाउंट मिलेगा। जिसमें 37 हजार, 76 हजार, 3.80 लाख और 7.80 लाख रुपए के पैकेज हैं। जिनमें से तीन लाख से ज्यादा रुपए इन्वेस्ट करने पर 10% अतिरिक्त प्रॉफिट मिलेगा। उसके बाद पीड़ितों ने अपना एक ग्रुप बनाया और करीब 52.06 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। कंपनी से जुड़े लोगों ने इन्वेस्टमेंट करने वालों को कहा कि कॉइन का रेट भविष्य में और ज्यादा होगा। अभी अमाउंट को होल्ड ही रखो। पहले तो कंपनी से जुड़े लोगों ने कॉइन का नाम बदलकर DGT कॉइन कर दिया।

सब की आईडी बंद की
इसके बाद उसे hypenxt में शिफ्ट कर दिया और अंत में वहां से सब की आईडी ही बंद कर दी। जब इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों ने विड्रॉल करवाने की बात कही तो कंपनी से जुड़े लोगों ने 40% अमाउंट और जमा करवाने की बात कही। ठगी का शिकार हुए हरिद्वार ने बताया कि कंपनी में स्थानीय एजेंट के जरिए नगद ही इन्वेस्टमेंट करवाया जाता था। उन्होंने कई बार स्थानीय एजेंट से भी रुपए लौटाने की बात कही लेकिन वह हमेशा टालमटोल करते रहे।

वहीं दूसरा इस्तगासा रामस्वरूप सहित कुल 25 लोगों का है। जिसमें उन्होंने जॉइंट रिपोर्ट देकर बताया है कि कंपनी से जुड़े इन्हीं सात लोगों ने कुल 27.71 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। कंपनी से जुड़े लोगों ने रुपए लौटाने के नाम पर उन्हें कई बार हिमाचल, हरियाणा और पंजाब ऑफिस में भी बुलाया लेकिन पैसे नहीं लौटाए। फिलहाल रींगस पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Related Articles