[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : हत्यारे ने ट्रेन में भीख मांगी, कचरा बीना:राकेश झाझड़िया हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार; सभी 23 को पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : हत्यारे ने ट्रेन में भीख मांगी, कचरा बीना:राकेश झाझड़िया हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार; सभी 23 को पकड़ा

हत्यारे ने ट्रेन में भीख मांगी, कचरा बीना:राकेश झाझड़िया हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार; सभी 23 को पकड़ा

झुंझुनूं : पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के आरोपी देशबंधु उर्फ मोटिया व संजय सोलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरारी के दौरान आरोपियों ट्रेन में भीख मांगी, कचरा बीनकर कबाड़ी को बेचा और फुटपाथ पर रात गुजारी।

थानाधिकारी रामनारायण ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी देशबंधु उर्फ मोनू के बारे में सूचना मिली कि आरोपी जयपुर शहर में न्यू लोहामण्डी इलाके में रहकर लोहे के छोटे छोटे टुकड़ों को बीनकर उनको कबाड़ी के पास बेचकर गुजारा कर रहा है। न्यू लोहामण्डी में ही फुटपाथ पर सो जाता है।

इसके बाद पुलिस टीम ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों की जांच की। रात को दो युवक फटे पुराने कपड़ों में फुटपाथ पर सोते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों की पहचान राकेश हत्याकाण्ड में वांछित आरोपी देशबंधु (23) उर्फ मोनू पुत्र बलवीर जाट निवासी गोलाई मोड़ झुंझुनूं व संजय कुमार पुत्र विजय जाट निवासी सोलाना के रूप में हुई। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गुजरात व महाराष्ट्र की ट्रेन में मांगी भीख

थानाधिकारी ने बताया कि करीब 5 माह पहले गुजरात, आन्ध्रपदेश महाराष्ट्र राज्य में चलने वाली ट्रेनों में भीख मांगकर जीवन यापन किया। टीम ने सम्बन्धित ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर मुखबीर लगाए। लेकिन इसके बाद आरोपी जयपुर आ गए। थानाधिकारी ने बताया कि राकेश हत्याकाण्ड में शामिल सभी 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम में थानाधिकारी रामनारायण, नरेन्द्रसिंह, दिनेश कुमार, चेनाराम, रूपेन्द्र कुमार, विकास कुमार शामिल थे।

पिछले साल सितम्बर में हुई थी हत्या

थानाधिकारी ने बताया कि महेन्द्रसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की 9 सितंबर 2022 को रात 8 बजे उसके पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया निवासी भडौन्दा खुर्द की बोलेरो कैम्पर से टक्कर मारकर तथा लाठी व सरियों से वारकर हत्या कर दी।

Related Articles