झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : भूकाना में मंत्री ने विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया
भूकाना में मंत्री ने विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया

झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : भूकाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अध्यक्षता महेंद्र सिंह झाझड़िया ने की, मुख्य अतिथि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला थे। विशिष्ट अतिथि सरजीत सिंह ओला, मोहर सिंह सोलाना, सुमेर सिंह महला, सुनील जानू, भंवर सिंह शेखावत, सुनील पायल, सरपंच घीसाराम सुलताना, पूर्व सरपंच लुकमान एवं गुरुदयाल धींवा चनाना, होशियार सिंह चारावास, रामनिवास झाझड़िया ,नंदलाल नेहरा, राजेंद्र झाझड़िया पदमपुरा, एईएन सुरेंद्र सिंह थे।
समारोह में मंत्री ओला ने भूकाना बाइपास सड़क का शिलान्यास, श्रीअमरपूरा उप स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूकाना में चार कक्षा कक्षों एवं बास्केटबॉल मैदान तथा विद्यालय से मुख्य सड़क तक इंटरलॉकिंग सड़क, मेघवाल मोहल्ले में ट्यूबवैल, लोदीपुरा में पानी की टंकी एवं पाइप लाइन का लोकार्पण किया। तथा विद्यालय में वृक्षारोपण किया। मंच संचालन रोहिताश नेहरा किया। पूर्व सरपंच जुगलाल जांगिड़ भूकाना ने बताया संदीप जांगिड़ के नेतृत्व में भूकाना के लोकेश महाजन, अभिषेक नेहरा, संदीप जांगिड़ आदि ने ओला का अभिनंदन किया। इस अवसर पर रमेशचंद्र गुप्ता, विद्याधर धींवा, विष्णु सिंह शेखावत, बृजेश जांगिड़, श्रीधर केडिया मौजूद थे।