झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में नलों में आ रहा गंदा पानी:शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
खेतड़ी में नलों में आ रहा गंदा पानी:शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में नलों में गंदे पानी की हो रही सप्लाई को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने शुद्ध पेयजल की सप्लाई करने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे के अनाज मंडी स्थित वार्ड नंबर 10 व 11 में पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जलदाय विभाग की ओर से की जाने वाली पेयजल की सप्लाई में नलों में गंदा व बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है। नलों में गंदा पानी आने को लेकर ग्रामीणों की ओर से जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कस्बे में विभाग की ओर से चार दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई की जाती है। इस दौरान नलों में गंदा व बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो माह से यह समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से बार-बार अवगत करवाए जाने के बाद भी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। कस्बे में आए दिन हो रहे गंदे पानी की सप्लाई के चलते मौसमी बीमारियां फैलने का भी भय बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिलकर समस्या का समाधान करवाए जाने की मांग की जाएगी। यदि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों की ओर से उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जलदाय विभाग के जेईएन जयंत कुमार ने बताया कि अनाज मंडी के पास पेयजल सप्लाई के दौरान गंदा पानी आने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच करवाकर शुद्ध पानी की सप्लाई करवाई जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गोपाल कुमावत, हरीश पारीक, महेन्द्र पारीक, सीताराम शर्मा, जैतुन, रहमत बानो, मंजू देवी, नतरीन, यादराम कुमावत, संदीप कुमार, विधा देवी,भंवरी देवी, प्रमोद खाखरा, लक्ष्मीकांत जोशी सहित अनेक लोग मौजूद थे।