[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : प्रियन सैन ने जीता मिस अर्थ इंडिया का खिताब:ताज पहनते वक्त निकले आंसू, मिस अर्थ में वियतनाम में करेंगी इंडिया को रिप्रजेंट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरदेशराजस्थान

जयपुर : प्रियन सैन ने जीता मिस अर्थ इंडिया का खिताब:ताज पहनते वक्त निकले आंसू, मिस अर्थ में वियतनाम में करेंगी इंडिया को रिप्रजेंट

प्रियन सैन ने जीता मिस अर्थ इंडिया का खिताब:ताज पहनते वक्त निकले आंसू, मिस अर्थ में वियतनाम में करेंगी इंडिया को रिप्रजेंट

जयपुर : ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान 2022 फर्स्ट रनरअप रह चुकी प्रियन सेन ने मिस अर्थ इंडिया का खिताब अपने नाम किया है। इतने बड़े नेशनल पेजेंट को जीतकर प्रियन ने राजस्थान का नाम रोशन किया है। डिवाइन ब्यूटी के दीपक अग्रवाल की ओर से आयोजित मिस अर्थ इंडिया का आयोजन दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसमें टॉप 16 फाइनलिस्ट के बीच में हुए मुकाबला में राजस्थान की एमबीबीएस स्टूडेंट प्रियन सैन ने इतिहास बना दिया। जैसे ही ताज प्रियन को पहनाया गया, वह इमोशनल हो गई और आंखों में आंसू भी आ गए। अब प्रियन मिस अर्थ के रूप में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में भारत को रिप्रजेंट करेंगी। मिस अर्थ का आयोजन दिसंबर माह में वियतनाम में किया जाएगा।

अब प्रियन मिस अर्थ के रूप में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में भारत को रिप्रजेंट करेंगी।
अब प्रियन मिस अर्थ के रूप में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में भारत को रिप्रजेंट करेंगी।

मिस राजस्थान के आयोजन और प्रियन के मेंटोर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया की प्रियन मिस राजस्थान 2022 फर्स्ट रनरअप बनने के साथ ही मिस इंडिया की भी तैयारी कर रही थी। साथ ही अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा से कर रही थी। पढ़ाई के साथ अपने पैशन को फॉलो करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन प्रियन ने पेजेंट की पूरी तैयारी की और देशभर में अपनी पहचान बनाई है। प्रियन को जब भी मौका मिलता था, वह जयपुर आकर इवेंट्स में पार्टिसिपेट करती थी, यहां वह ब्यूटी पेजेंट की ट्रेनिंग के लिए पूरे एफर्ट्स देती थी।

2022 में मिस राजस्थान में फर्स्ट रनरअप का ताज अपने नाम किया था।
2022 में मिस राजस्थान में फर्स्ट रनरअप का ताज अपने नाम किया था।

इसी तैयारी के बीच डिवाइन ब्यूटी के ब्यूटी पेजेंट मिस अर्थ इंडिया में अप्लाई किया और देशभर की मॉडल्स को कड़ी टक्कर देते हुए खिताब जीता। गौरतलब है कि डिवाइन ब्यूटी मिस इंटरनेशनल इंडिया, मिस अर्थ इंडिया का खिताब देता है, जिससे इंडिया की गर्ल्स इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जाकर इंडिया को रिप्रजेंट करती है। मेंटर योगेश मिश्रा ने बताया की प्रियन सीकर में पली बढ़ी है। वह सिंगल मदर डॉटर है, प्रियन की मदर सुनीता सैन गवर्नमेंट टीचर के रूप में सीकर में कार्यरत है। इसके अलावा प्रियन कई म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी है। प्रियन सैन एक प्रशिक्षित डांसर, अंतरराष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी है।

प्रियन ने बताया कि मेरा मॉडलिंग सच्चा प्यार है।
प्रियन ने बताया कि मेरा मॉडलिंग सच्चा प्यार है।

प्रियन ने बताया कि मॉडलिंग मेरा सच्चा प्यार है। मेरी मां ने मुझे एक लड़के की तरह पाला है, यानी खुली आजादी दी है, क्योंकि हमारे समाज में यह माना जाता है कि केवल लड़के ही परिवार का नेतृत्व करते हैं। खुद को टॉमबॉय से दीवा में बदलना आसान नहीं था। मैंने उन सभी बाधाओं को पार किया और 19 साल की उम्र में मुझे मिस राजस्थान फर्स्ट रनरअप का ताज पहनाया गया। मेरी यात्रा अभी बहुत बाकी है, मैं अब इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन करना चाहती हूं और इसके लिए कड़ी मेहनत करूंगी।

Related Articles