[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : जिला परिवहन कार्यालय खेतड़ी का क्षेत्राधिकार यथावत की राखी मांग:मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को सोपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : जिला परिवहन कार्यालय खेतड़ी का क्षेत्राधिकार यथावत की राखी मांग:मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को सोपा ज्ञापन

जिला परिवहन कार्यालय खेतड़ी का क्षेत्राधिकार यथावत की राखी मांग:मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को सोपा ज्ञापन

झुंझुनूं-खेतड़ी : जिला परिवहन कार्यालय खेतड़ी का क्षेत्राधिकार यथावत रखा जाए या फिर बुहाना उपखंड कार्यालय पर परिवहन कार्यालय खोला जाए।

खेतड़ी कार्यालय के नीचे खेतड़ी, बुहाना, सूरजगढ़, सिघाना, पिलानी पंचायत समितियां हैं जिससे जिला परिवहन कार्यालय पर मिलने वाली सुविधाएं आमजन को मिल रही हैं अन्यथा झुंझुनूं के लिए बुहाना के हरियाणा सीमा निकटवर्ती गांवों से कोई संसाधन नही है जिससे आमजन की जेब पर असर पड़ता हैं और फिजूल खर्चा भड़ता हैं। परिवहन मंत्री से आग्रह हैं इस और ध्यान दिया जाए और समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम ऑफिस में ज्ञापन पत्र सोपा गया।

ज्ञापन में अंकित बिन्दु 

  • बुहाना व सूरजगढ़ तहसीलों के गांवों की दूरी जिला परिवहन कार्यालय, खेतड़ी से 10 से 40 किमी. पड़ती है जबकि इन दोनों तहसीलों के गांवों की दूरी जिला परिवहन कार्यालय, झुन्झुनूं से 50 से 100 किमी. तक पड़ती है।
  • हरियाणा बॉर्डर पर स्थित गांव कुहाड़वास व बुहाना से सीधी बसें जयपुर के लिए चलती है जो कि जिला परिवहन कार्यालय, खेतड़ी से होकर जाती हैं। जबकि इस तरह की कोई बसें बुहाना से झुन्झुनूं के लिए नहीं है ।
  • जिला परिवहन कार्यालय, खेतड़ी को खेतड़ी, बुहाना, सूरजगढ़ व पिलानी के आमजन की सुविधा के लिए खोला गया था जिसके नीचे पंचायत समिति खेतड़ी, सिंघाना, बुहाना व सूरजगढ़ आती हैं।

सोपे गये ज्ञापन की प्रति :

ज्ञापन देने वालों में राहुल बोहरा पांथरोली, नरेश यादव, सोनू यादव, निकेतन, रवि यादव, नवीन, सोनू, अरविंद, साहिल, संजू, बजरंग थली, धोलू, दीपक, पंकज, हेमंत, रविकांत, कृष्ण, नितेश, रहीश खान, अंकित, राजू उपस्थित रहे।

 

Related Articles