[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर : महिला को घर से उठा कर ले गए बदमाश:लिव इन में रह रही थी; रास्ते में मारपीट की, पुलिस छुड़ाकर लाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरराजस्थानराज्य

अजमेर : महिला को घर से उठा कर ले गए बदमाश:लिव इन में रह रही थी; रास्ते में मारपीट की, पुलिस छुड़ाकर लाई

महिला को घर से उठा कर ले गए बदमाश:लिव इन में रह रही थी; रास्ते में मारपीट की, पुलिस छुड़ाकर लाई

अजमेर : अजमेर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला का किडनैप कर ले जाने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। गंज थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद महिला को छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अजयसर निवासी महेन्द्र पुत्र देबी सिंह चीता ने रिपोर्ट दी कि दोपहर 3 बजे जापान पुत्र देबी, जर्मन पुत्र देबी, नासीर पुत्र छोटू, राजू पुत्र अम्मी व दो अन्य घर पर आए और दो माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही रशीदा पुत्री अशरफ को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर अपने साथ ले गए।

गांव वालों ने पीछा किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। इसके बाद गंज थाना पुलिस को सूचना की। पुलिस टीम उसे छुड़ाकर लाई। आरोपी उसे किडनेप कर पीसांगन की तरफ ले गए और आरोपियों ने मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles