[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Fasting Arbi: सावन के व्रत में कुछ स्वादिष्ट खाना चाहते हैं तो झटपट बनाएं ये…


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
व्यंजनस्वास्थ्य

Fasting Arbi: सावन के व्रत में कुछ स्वादिष्ट खाना चाहते हैं तो झटपट बनाएं ये…

Fasting Arbi: इन दिनों सावन का पावन महीना चल रहा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं व्रत वाली अरबी के बारे में, इसे आप आसानी से बना कर खा सकते हैं

Fasting Arbi: इन दिनों सावन का पावन महीना चल रहा है। इसमें सभी भक्त भगवान शिवजी की पूजा की जाती है। इस महीने में लोग सोमवार का व्रत रखते हैं ताकि शंकर जी आशीर्वाद मिल सके। वहीं व्रत रखने वाले लोग फलाहार भोजन करते है। ऐसे में जरूरी है की आप ऐसा फलाहार भोजन करें जिससे आपके शरीर को अंदरूनी ताकत मिल सके। तो चलिए हम आपको बताते हैं व्रत वाली अरबी के बारे में, इसे आप आसानी से बना कर खा सकते हैं। ये हेल्दी होती है जो फलाहार में खाई जाती है जिसे खाने से बहुत देर तक पेट भरा सा रहता है। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे बना सकते हैं व्रत वाली अरबी।

व्रत वाली अरबी बनाने के लिए सामग्री (Fasting Arbi)

अरबी – 250 ग्राम
घी – 4 चम्मच
अजवाइन – 1\2 चम्मच
काली मिर्च – 1\2 चम्मच
हरा धनिया
सेंधा नमक – स्वादानुसार

व्रत वाली अरबी बनाने की रेसिपी

व्रत वाली अरबी बनाने के लिए पहले आप अरबी को अच्छे से धो लें।
इसके बाद आप अरबी को कुकर में 1 से 2 सीटी लगाकर उबाल लें।
उसके बाद कुछ देर के लिए उन्हें ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
ठंडा होने के बाद अरबी को छील लें।
अब आप एक बर्तन में उबली हुई अरबी को मैश कर लें।
अब एक पैन में घी गर्म करें और उसमें अजवाइन डालें।
इसके बाद अरबी को पैन में डालें और भूनें लें।
अब इसमें सेंधा नमक और पिसी हुई काली मिर्च मिक्स करें।
अब कुछ देर अरबी को सुनहरा होने तक भूनें।
अंत में हरे धनिये की पत्तियें से इसे गार्निश करें।
आपकी व्रत वाली अरबी बनकर तैयार है।
इसे आप दही के साथ खा सकते हैं।

और पढ़िए – स्वास्थ्यव्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। जनमानस शेखवाटी  इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुकयूट्यूबटिवीटर वेब न्यू.

Related Articles