[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-चिड़ावा : मंड्रेला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर:162 मरीजों की जांच की; मोतियाबिंद के 16 और आई फ्लू के 45 मरीज चिन्हित किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-चिड़ावा : मंड्रेला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर:162 मरीजों की जांच की; मोतियाबिंद के 16 और आई फ्लू के 45 मरीज चिन्हित किए

मंड्रेला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर:162 मरीजों की जांच की; मोतियाबिंद के 16 और आई फ्लू के 45 मरीज चिन्हित किए

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा के निकट मंड्रेला कस्बे के नया बस स्टैंड पर सांखला ऑप्टिकल्स एवं सेंटर फॉर साइट अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत व सांखला ऑप्टिकल्स के विकास सांखला ने किया। शिविर में कुल 162 मरीज लाभान्वित हुए। जिन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

विकास सांखला ने बताया कि शिविर का उद्देश्य गरीब व असहाय नेत्र रोगियों की मदद करना है। शिविर में मोतियाबिंद के 16 और आईफ्लू के 45 मरीज चिन्हित किए गए हैं। मोतियाबिंद के मरीजों का जल्द ही ऑपरेशन किया जाएगा।

Related Articles