झुंझुनूं-बुहाना : ब्लॉक स्तर पर शुभारंभ हुआ 3 दिवसीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन
ब्लॉक स्तर पर शुभारंभ हुआ 3 दिवसीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : योगेश कुमार
झुंझुनूं-बुहाना : प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित किये जा रहे राजस्थान युवा महोत्सव-2023 का शुभारंभ हुआ। बजट घोषणा के तहत राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन (Organizing Rajasthan Youth Festival) समस्त ब्लॉक एवं जिला स्तर पर किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हे प्रशिक्षण एवं सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है।