[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : दुबई से जयपुर लाया 70 लाख का गोल्ड:तीन महीने पहले नौकरी करने गया था, पहली बार राजस्थान आते समय पानदान में छुपा कर लाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : दुबई से जयपुर लाया 70 लाख का गोल्ड:तीन महीने पहले नौकरी करने गया था, पहली बार राजस्थान आते समय पानदान में छुपा कर लाया

विभाग ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद दुबई से आई उड़ान से एक यात्री को संदेह होने पर डिटेन किया गया। जब टीम ने उससे छानबीन की तो पानदान में गोल्ड मिला।

जयपुर : राजस्थान में खाड़ी देशों के जरिए लगातार गोल्ड तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर से जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई टीम ने पैसेंजर के पास से 1 किलो 166 ग्राम गोल्ड पकड़ा है। मामला जयपुर एयपोर्ट पर सोमवार का दोपहर करीब 2 बजे के बाद का बताया जा रहा है। इसका खुलासा डीआरआई टीम ने देर रात 11 बजे किया। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस मामले में टीम ने एयपोर्ट से नागौर निवासी एक युवक को डिटेन किया है। इससे पूर्व वह टीम को गुमराह करता रहा। लेकिन, जब टीम ने छानबीन की तो पानदान में से गोल्ड मिला। नागौर निवासी पैसेंजर को गिरफ्तार कर सोमवार शाम करीब 4 बजे कोर्ट के सामने पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

तीन महीने पहले दुबई गया था, पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा

डीआरआई टीम ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक तीन महीने पहले ही नौकरी के सिलसिले में दुबई गया था। इसके बाद वह पहली बार दुबई से राजस्थान आ रहा था। एयपोर्ट पर उतरने के बाद टीम ने पैसेंजर के सामान की जांच की तो गोल्ड नहीं मिला। इसके बाद पैसेंजर को भी चैक किया लेकिन उसके पास भी गोल्ड नहीं मिला।

चैकिंग के दौरान टीम को उसके सामान में रखे तंबाकू के पानदान पर नजर पड़ी और पूछताछ की। इस पर युवक ने बताया कि यह मैटल का है। शक होने पर जब इसे चैक किया तो इसमें से गोल्ड निकलना शुरू हुआ। डीआरआई टीम ने बताया कि ये गोल्ड पानदान बॉक्स के चारों तरफ लपेटा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने गोल्ड के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।

पहले भी पकड़ा जा चुका है गोल्ड

22 जुलाई को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 20 लाख का सोना पकड़ा। जब्त किए गए सोने का वजन 318 ग्राम था। यह यात्री एयर इंडिया की उड़ान से दुबई से जयपुर आया था। विभाग को उसके पास से सोने के 36 स्क्रू सूटकेस में कसे मिले। इसके अलावा पैसेंजर के मुंह से भी 2 पीस जब्त किए गए।

26 मई को कस्टम ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री को गिरफ्तार किया था। जो एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झाेंककर बच निकला। लेकिन यात्री को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत 1.40 करोड़ रुपए थी। आरोपी ये सोना एक राॅड में छुपाकर लाया था।

27 मई को भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक यात्री के पास से 1 किलो से अधिक सोना पकड़ा। आरोपी यात्री ये सोना इनर वियर और जूतों में छुपाकर लाया था। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जयपुर एयरपोर्ट पर सख्ती के चलते एक्शन

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम और डीआरआई की टीमों की सख्ती के चलते करोड़ों रुपए का गोल्ड और मादक पदार्थ अब तक पकड़ा जा चुका है। लेकिन, इसके बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी का सिलसिला लगातार चल रहा है। इससे पूर्व करीब डेढ़ से दो महीने पहले भी एयरपोर्ट से गोल्ड तस्करी के मामले सामने आए थे। इसमें पैसेंजर अपने शरीर में छुपा कर लाया था।

Related Articles