[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी : घरों में घुस रहा गंदा पानी:नाले की दीवार टूटने से हो रही परेशानी, शिकायत के बाद PWD कर रहा अनदेखी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

खेतड़ी : घरों में घुस रहा गंदा पानी:नाले की दीवार टूटने से हो रही परेशानी, शिकायत के बाद PWD कर रहा अनदेखी

घरों में घुस रहा गंदा पानी:नाले की दीवार टूटने से हो रही परेशानी, शिकायत के बाद PWD कर रहा अनदेखी

खेतड़ी : सिंघाना पंचायत समिति के बनवास ग्राम पंचायत के पंचवटी कॉलोनी के लोगों को नाले की दीवार टूटने में घरों में घुस रहे गंदे पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन होने वाली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर नाले की दीवार की मरम्मत करने की मांग की।

पूर्व कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बलवदा ने बताया कि बाइपास सर्किल पर सड़क किनारे गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनाया गया था। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए गए नाले से सिंघाना कस्बे का गंदा पानी खेतड़ी रोड़ पर नदी में जाता है। पिछले कुछ दिनों से बरसात के समय पानी की आवक अधिक होने व समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण नाले के दोनों तरफ बनाई दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। नाले की दीवार क्षतिग्रस्त होने से नाला अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते उस में बहने वाला गंदा पानी सड़क पर आ जाता है तथा पास ही बसी पंचवटी कॉलोनी के घरों में घुस रहा है। इसके अलावा नाले के ऊपर लगे सीमेंट के ब्लॉक टूट कर नाली के अंदर गिर गए, जिसकी वजह से नाला पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया। नाले अवरूद्ध हो जाने से बरसात का पूरा पानी नदी में जाने की बजाय कॉलोनी के मकानों, गलियों व नाले के पास बनी दुकानों में भर जाता है।

समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कई बार पीडब्लूडी विभाग को नाले की दीवार की मरम्मत करवाने की मांग कर चुके है, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कॉलोनी वासियों की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। कॉलोनी में कस्बे से आने वाला गंदा पानी मुख्य रास्तों में भर जाने की वजह से लोगों का निकला मुश्किल हो रहा है।

कॉलोनी में गंदा पानी भर जाने की वजह से मौसमी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। इस मौके पर पूर्व कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बलवदा, रमेश कुमार शर्मा, रामसिंह, पूर्णसिंह, विष्णू सैनी, राजकुमार, बाबूलाल सैनी, अजीत कुमार, कैलाश सैनी, विक्रम, सुधीर, ओमवीर डाटिका, विकास चतुर्वेदी, सुरेन्द्र कुमार, डॉ.सुनील शर्मा, पप्पू, अनिल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles