[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : सेंट्रल एकेडमी नंबर दो के 2 खिलाड़ियों का जालौर में होने वाली सब जूनियर स्टेट चैंपियन में चयन।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : सेंट्रल एकेडमी नंबर दो के 2 खिलाड़ियों का जालौर में होने वाली सब जूनियर स्टेट चैंपियन में चयन।

सेंट्रल एकेडमी नंबर दो के 2 खिलाड़ियों का जालौर में होने वाली सब जूनियर स्टेट चैंपियन में चयन।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार मीणा

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर की सेंट्रल एकेडमी नंबर 2 के 2 खिलाड़ियों का जालौर में होने वाली सब जूनियर स्टेट चैंपियन में चयन। जिला सचिव आशीष मीणा ने बताया कि जालौर के बिशनगढ़ जैन महाविद्यालय में  9 जुलाई को राजस्थान थ्रोबॉल संघ द्वारा एवं जालौर थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को सेंट्रल एकेडमी प्रांगण में सेंट्रल एकेडमी की प्रधानाचार्य अमिता वस्त ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर रवाना किया।

Related Articles