[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : REET पेपरलीक में ईडी की पहली गिरफ्तारी:जयपुर में हुई पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा किया, कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : REET पेपरलीक में ईडी की पहली गिरफ्तारी:जयपुर में हुई पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा किया, कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजा

REET पेपरलीक में ईडी की पहली गिरफ्तारी:जयपुर में हुई पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा किया, कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजा

जयपुर : REET 2021 पेपर लीक मामले में ईडी ने पहली गिरफ्तारी की है। मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को बुधवार को एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने रामकृपाल को 27 जून तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।

सीनियर अफसर भी करेंगे पूछताछ
ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में पूछताछ करेगी। इसके लिए दिल्ली के भी अफसरों के जयपुर पहुंचने की सूचना है। सूत्रों की मानें तो ईडी के पास में कुछ अहम दस्तावेज हैं। इसके आधार पर राम कृपाल मीणा के साथ शामिल लोगों पर कार्रवाई हो सकती है। बहरहाल मौजूदा समय में ईडी मुख्यालय में राम कृपाल मीणा से ईडी के सीनियर ऑफिसर पूछताछ कर रहे हैं। मीणा ने कई बड़े नामों का खुलासा इस पूछताछ के दौरान किया है।

एसओजी की गिरफ्तारी के बाद राम कृपाल मीणा को कुछ दिन पहले ही ईडी ने पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय बुलाया था। यहां पर हुई पूछताछ के बाद ईडी को कई ऐसे साक्ष्य मिले जो मीणा के खिलाफ थे। इस आधार पर ईडी ने उसे गिरफ्तार किया।

पेपरलीक के आरोपियों को एसओजी ने किया था गिरफ्तार।
पेपरलीक के आरोपियों को एसओजी ने किया था गिरफ्तार।

जयपुर शिक्षा संकुल से लीक किया पेपर

रामकृपाल पर REET का पेपर जयपुर शिक्षा संकुल से लीक करने का आरोप है। इसमें एसओजी ने मास्टरमाइंड भजनलाल, उदाराम बिश्नोई निवासी जालौर और रामकृपाल मीणा निवासी जगन्नाथपुरी को गिरफ्तार किया था। जांच में पता लगा कि उदाराम को रामकृपाल मीणा ने जयपुर में पेपर दिया था। परीक्षा से पहले रीट पेपर जयपुर में शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा हुआ था। वहां से पेपर को रामकृपाल मीणा ने लीक किया था। रामकृपाल मीणा जयपुर में शिवशक्ति पब्लिक स्कूल चलाता है।

रामकृपाल मीणा के गोपालपुरा बाईपास स्थत जगन्नाथ कॉलोनी में स्कूल व कॉलेज पर कार्रवाई हुई थी।
रामकृपाल मीणा के गोपालपुरा बाईपास स्थत जगन्नाथ कॉलोनी में स्कूल व कॉलेज पर कार्रवाई हुई थी।

आरोपी के स्कूल और कॉलेज पर हुई थी कार्रवाई

इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के SS कॉलेज और SS पब्लिक स्कूल को जेडीए ने गिरा दिया था। जेडीए ने चंद मिनटों में ही पूरी तीन मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया था। रामकृपाल मीणा ने गोपालपुरा बाईपास स्थित जगन्नाथ कॉलोनी में स्कूल व कॉलेज बना रखा था।

Related Articles