[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर : बजरंग दास महाराज के साकेत वास पर हुए धार्मिक आयोजन काठियाबाबा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्यसीकर

सीकर : बजरंग दास महाराज के साकेत वास पर हुए धार्मिक आयोजन काठियाबाबा

बजरंग दास महाराज के साकेत वास पर हुए धार्मिक आयोजन काठियाबाबा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

सीकर : संत श्री श्री 1008 बजरंग दास महाराज साकेत वास के उपलक्ष्य में संत सेवा आश्रम टंकी वाले बालाजी धाम वाटर वर्क्स सांवली पवन पुत्र बालाजी महाराज के आश्रम में धार्मिक आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने इसका लाभ उठाया ।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया श्री बूंटीराम सेवा संस्थान के सचिव धीरेन्द्र चौधरी को राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर 1008 विश्वरूप दास बाबा त्रिवेणी धाम ने आशीर्वाद देकर राष्ट्र के सुख समृद्धि की कामना की ।

इस अवसर पर काठीया बाबा ने कहा सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया से ही देश व विश्व का कल्याण होगा शुक्रवार रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन हुआ। इसमें शेखावाटी प्रमुख भजन गायकारो ने अपनी प्रस्तुति दी शनिवार सुबह हवन पूजा के बाद भव्य भंडारा एवं सन्तों की बिदाई हुइ इस अवसर पर सुशील शास्त्री बगड़ ओम शर्मा।

Related Articles