[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : सामाजिक संस्था एफर्ट्स से स्कॉलरशिप प्राप्त दो बेटियों का एमबीबीएस के लिए चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : सामाजिक संस्था एफर्ट्स से स्कॉलरशिप प्राप्त दो बेटियों का एमबीबीएस के लिए चयन

सामाजिक संस्था एफर्ट्स से स्कॉलरशिप प्राप्त दो बेटियों का एमबीबीएस के लिए चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में अनुसूचित जाति को आर्थिक और शैक्षिक रूप से मजबूत बनाने वाली संस्था ने एक बार फिर समाज में कीर्तिमान स्थापित किया। कोर कमेटी सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था से स्कॉलरशिप प्राप्त कर समाज की सुधा पुत्री नरेश कुमार शिवनाथपुरा ने ऑल इंडिया एससी वर्ग में 1336 वीं रेंक तथा रेणु पुत्री दयानंद श्रीसरदारपुरा लोयल ने एससी वर्ग में 5130वीं रेंक हासिल कर समाज को तथा एफर्ट्स संस्था को गौरवान्वित किया है।

सुधा व रेणु के माता पिता मजदूरी का कार्य करते हैं। इसी प्रकार पूजा पुत्री लीलाराम रायपुर अहिरान का बीएसएफ में कांस्टेबल पद पर तथा मोनिका पुत्री स्व. प्रकाश जेवरीया मोई पुरानी का हाईकोर्ट एलडीसी में चयन हुआ है। इस चारों बेटियों को एफर्ट्स संस्था ने स्कॉलरशिप दी थी। अब तक संस्था के माध्यम से 16 बच्चों का चयन हो चुका है। एक सप्ताह में इतना शानदार परिणाम आने पर एफर्ट्स संस्था के सदस्यों में खुशी का माहौल बना हुआ है। सब लोग कॉल करके बधाईयां दे रहे हैं।

Related Articles