[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : श्री ट्रेडर्स का उदघाटन किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : श्री ट्रेडर्स का उदघाटन किया गया

श्री ट्रेडर्स का उदघाटन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : नानसागेट पर श्री ट्रेडर्स का उदघाटन डॉ दयाषंकर जांगिड गिरधारी लाल इंदोरिया व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र फूलवाला के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के मालिक विष्णु बासोतिया ने बताया कि उतम क्वालिटी की चाय कम दामों में थोक व खुदरा दी जायेगी। कार्यक्रम मे अतिथियों ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। प्रारंभ में अतिथियों ने माला पहनाकर शषांक बासोतिया ने स्वागत किया। आगुंतुको को धन्यवाद विष्णु बासोतिया ने दिया।

इस अवसर पर डॉ अनिल शर्मा, योगेन्द्र मिश्रा, श्रीकांत मुरारका, भरत मुरारका, कैलाष जांगिड, जगदीष प्रसाद जांगिड, के के डीडवानिया, पंकज शाह, गुलाब नबी आजाद, दिनेश भगेरिया, पार्षद लक्ष्मीकांत ढोकवाल, पत्रकार ओमप्रकाश सैनी, पवन मुरारका, लीलाधर चौखानी, नंदकिषोर शर्मा, मुरारीलाल इंदोरिया, लोकेष बूबना, करणीराम ख्यालिया, राजाराम पेड़ावाला, राजू सैनी व शहर के व्यापारी व गांवों से पधारे मेहमान उपस्थित रहे।

Related Articles