[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जायेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जायेगा

महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जायेगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सोमवार से विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि 29 एवं 30 मई को खेतड़ी ब्लॉक के शिमला एवं मांदरी में, मंडावा के तोलियासर में, पिलानी के पीपली में, झुंझुनू के पुरोहितो की ढाणी में, बुहाना के पचेरी कलां में, उदयपुरवाटी के पचलंगी एवं जहाज में, चिड़ावा के सोलाना में, सूरजगढ़ के किडवाना में, सिंघाना के सांवलोद में, अलसीसर के भूदा का बास में, नवलगढ़ के तोगड़ा कलां एवं राणासर में शिविर आयोजित होंगे।

इसी प्रकार नगर पालिका पिलानी के वार्ड 16 का शिविर सुनारो की धर्मशाला पिलानी में, बिसाउ नगर पालिका के वार्ड 14 का शिविर गौडेला भवन में, मडावा के वार्ड 15 का शिविर सनातन धर्म पंचायत विद्यालय में, नवलगढ़ नगर पालिका के वार्ड 15 का शिविर टैगोर समर्ति भवन में तथा वार्ड 43 का शिविर श्रीमती तीजा देवी मौर रासीसै स्कूल के नये भवन में, उदयपुरवाटी के वार्ड 16 का शिविर रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय में, खेतड़ी के वार्ड 16 का शिविर अम्बेडकर भवन में, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड 30 का शिविर शहीद मोहल्ला रैगरान उच्च प्राथमिक स्कूल में, नगर पालिका सूरजगढ़ के वार्ड 16 का शिविरकेडिया भवन में, विद्या विहार पिलानी के वार्ड 16 का शिविर अम्बेडकर भवन पिलानी में, बगड़ नगर पालिका के वार्ड 16 का शिविर चन्द्रनाथ आश्रम में, चिड़ावा नगर पालिका के वार्ड 15 का शिविर सेखसरिया स्कूल चिड़ावा में, मुकुन्दगढ़ के वार्ड 16 का शिविर घुवालेवाला धर्मशाला में एवं गुढ़ा गोड़जी नगरपालिका के वार्ड 11 का कैंप राउमावि में आयोजित किये जायेगे।

Related Articles