[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-सूरजगढ़(हमीरवास ) :अगवाना खुर्द ग्रामपंचायत के हमीरवास गांव की लाडली चंचल लुणायच ने 12 वीं साइंस सीबीएसई बोर्ड में 94 प्रतिशत अंकों के साथ जयपुर में रचा इतिहास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्यसूरजगढ़

झुंझुनूं-सूरजगढ़(हमीरवास ) :अगवाना खुर्द ग्रामपंचायत के हमीरवास गांव की लाडली चंचल लुणायच ने 12 वीं साइंस सीबीएसई बोर्ड में 94 प्रतिशत अंकों के साथ जयपुर में रचा इतिहास

अगवाना खुर्द ग्रामपंचायत के हमीरवास गांव की लाडली चंचल लुणायच ने 12 वीं साइंस सीबीएसई बोर्ड में 94 प्रतिशत अंकों के साथ जयपुर में रचा इतिहास

झुंझुनूं-सूरजगढ़(हमीरवास ) : सुरजगढ तहसील के अगवाना खुर्द ग्रामपंचायत के हमीरवास गांव के सुबेदार दलीप सिंह एवं बनारसी देवी की सुपौत्री और वर्तमान में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल राजपाल लुणायच एवं सुप्रिया देवी की सुपुत्री चंचल लुणायच ने 12 वीं साइंस सीबीएसई बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर केंद्रीय विधालय नम्बर 2 जयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विधालय एवं परिवार वालों का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर चंचल ने कहा कि कड़ी मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। चंचल लुणायच के 94 प्रतिशत अंक हासिल करने पर कांग्रेस सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष सुनील महला,रतन लुणायच, विजयपाल लुणायच, महेंद्र महला, नवीन महला,अजय महला, सचिन महला, परिवार सहित कई शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Related Articles