[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुरु -दावते इस्लामी इंडिया का ताजिरान इजतिमाअ जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चुरु -दावते इस्लामी इंडिया का ताजिरान इजतिमाअ जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

चुरु -दावते इस्लामी इंडिया का ताजिरान इजतिमाअ जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित ‌ गौरी कॉलोनी में‌ फैजाने-इश्क़े-रसूल-मस्जिद मरकज दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट ताजिरान कि तरफ से ताजिरान इजतिमाअ जागरुकता कार्यक्रम किया गया जिसमे मोलाना दिलशाद साहब ने बिजनेस मेन और युवाओ को संबोधित करते हुवे कहा कि युवाओ को जायज और हलाल तरीके से मेहनत करके पैसा कमाना चाहिए, उन्होने बताया कि मुस्लिम समाज जो शिक्षा के क्षेत्र मे पिछे रह गया है।

उसे आगे बढाने के लिए दावते इस्लामी लगा तार प्रयास कर रही हैं, इसके साथ साथ दावते इस्लामी इंडिया कि समाज सेवा कि जानकारिया भी दि गयी बताया गया कि दावते इस्लामी का जी एन आर एफ विभाग नशा मुक्ति, प्राकृतिक आपदाओं मे मदद के साथ, सर्दियों मे कंबल बाटना वृक्षारोपण करना, बल्ड डोनेशन केम्प लगाना है।इसके साथ आने वाले रमजान कि तैयारियां के मोके पुरे रोजे रखने वाले गरीब जरुरत मदो तक राशन किटे तकसीम करने का जेहन भी बनाया है। इस मोके पर मदनी मरकज के इमाम नसरुल्लाह अत्तारी, ‍अल- हाशमी मस्जिद के इमाम हाफिज कुर्बान अली, शैख असलम अत्तारी समेत चुरु शहर के बिजनेसमेन प्रोफेशनल लोगो ने इजतिमाअ मे शिरकत कि ‌ और सलातो सलाम के बाद दुआएं की।

Related Articles