[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्यामपुरा में शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में आग लगी:ग्रामीणों ने पानी टैंकर से बुझाने किया प्रयास, करीब 6 लाख के नुकसान की आशंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्यामपुरा में शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में आग लगी:ग्रामीणों ने पानी टैंकर से बुझाने किया प्रयास, करीब 6 लाख के नुकसान की आशंका

श्यामपुरा में शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में आग लगी:ग्रामीणों ने पानी टैंकर से बुझाने किया प्रयास, करीब 6 लाख के नुकसान की आशंका

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के श्यामपुरा गांव में खेतड़ी नंगली रोड पर स्थित काकरा स्टैंड पर देर शाम एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग तेजी से फैलने के कारण कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान इसकी चपेट में आ गई, जिससे दुकानदार को लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

दुकानदार बलवीर गुर्जर ने बताया कि वह रोज की तरह देर शाम अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली और दुकान में आग लग गई। आग लगते ही दुकान में रखा सामान तेजी से जलने लगा। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया।

आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दुकान में तेल, घी सहित अन्य ज्वलनशील किराना सामान होने के कारण आग और अधिक फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने पानी का टैंकर मंगवाया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग लगने से जलकर राख हुआ सामान
आग लगने से जलकर राख हुआ सामान

इस अग्निकांड में दुकान में रखी दो सिलाई मशीनें, एक फ्रिज, एक कूलर, पंखे, सीसीटीवी सिस्टम, पूरा किराना सामान, गले में रखे 12 हजार रुपये नकद और हिसाब-किताब से जुड़े जरूरी दस्तावेज पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। बताया गया कि दुकानदार दो दिन पहले ही करीब डेढ़ लाख रुपये का नया सामान दुकान में लेकर आया था, जो आग की भेंट चढ़ गया।

घटना की जानकारी मिलते ही खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

इस दौरान शीशराम मेगवाल, प्रहलाद, महेन्द्र, विजय सिंह यादव, मुकेश, महेन्द्र, सुरेश, बबलू, जोगेन्द्र, सतेन्द्र, बंशी, रामचन्द्र, धर्मपाल, प्रमोद गुर्जर, मुकेश सेन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

Related Articles