[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार:साइबर अपराधियों को बैंक खाते किराए पर दिए, संदिग्ध खातों की सूची मिली थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार:साइबर अपराधियों को बैंक खाते किराए पर दिए, संदिग्ध खातों की सूची मिली थी

खेतड़ी पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार:साइबर अपराधियों को बैंक खाते किराए पर दिए, संदिग्ध खातों की सूची मिली थी

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर शाम तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिन पर साइबर अपराधियों को अपने बैंक खाते किराए पर देने का आरोप है।

संदिग्ध बैंक खातों की सूची मिली थी

थानाधिकारी मोहनलाल ने बताया-साइबर पुलिस पोर्टल से विभिन्न जिलों की बैंक शाखाओं द्वारा जारी संदिग्ध बैंक खातों की सूची मिली थी। इन खातों के संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर कई शिकायतें दर्ज थीं।

तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इन संदिग्ध खाताधारकों की बैंक से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद चलाए गए अभियान के तहत चिरानी निवासी मोहित, खरखड़ा निवासी दिलीप कुमार और जसरापुर निवासी कुलदीप को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को किराए पर दिए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाधिकारी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है और यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी मोहनलाल के साथ एचसी बोदुराम, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, ख्यालीराम और विकास कुमार शामिल थे।

Related Articles