[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के ठाठवाड़ी को पीएचसी की मिली सौगात:विधायक बोले-स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा विस्तार, बेहतर इलाज मिलेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के ठाठवाड़ी को पीएचसी की मिली सौगात:विधायक बोले-स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा विस्तार, बेहतर इलाज मिलेगा

खेतड़ी के ठाठवाड़ी को पीएचसी की मिली सौगात:विधायक बोले-स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा विस्तार, बेहतर इलाज मिलेगा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ठाठवाड़ी में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर और बीसीएमओ डॉ हरीश यादव शामिल थे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह ने की। अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर पीएचसी भवन का उद्घाटन किया।

चिकित्सा सेवाओं में हो रहा विस्तार

मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार खेतड़ी क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार कर रही है। इससे क्षेत्र की जनता को उपचार के लिए अब अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने खेतड़ी के बबाई, बडाऊ, मेहाड़ा और शिमला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं।

खेतड़ी सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत

विधायक ने आगे कहा कि क्षेत्र के सबसे पुराने खेतड़ी सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर दिया गया है, जिसका भवन निर्माणाधीन है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा आमजन को मिल सकेगी।

धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि पहले बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में लोगों को झुंझुनूं और नीम का थाना जाना पड़ता था, लेकिन अब खेतड़ी में ही उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने लोगों से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया और कहा कि क्षेत्र का विकास प्राथमिकता पर करवाया गया है और आगे भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

​​​​​​​इस दौरान भवन के लिए जमीन दान करने वाले भामाशाह रामजीलाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम में विधायक राव नरबीर सिंह, पूर्व विधायक अभय सिंह, तहसीलदार सुनील कुमार मील, विजयपाल, डॉ दीपक जोशी, डॉ महेंद्र सैनी, डॉ चंद्रशेखर, बबलू अवाना, संदीप कुमार, रजत शर्मा, राजवीर, प्रभू गुर्जर, प्रदीप डीईओ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles