[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शादी के बाद 2 लाख रुपए और जेवरात लेकर फरार हुई महिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शादी के बाद 2 लाख रुपए और जेवरात लेकर फरार हुई महिला

पति को खाने में नशीला पदार्थ दिया, एक साल पहले 3 लाख रुपए देकर हुआ था विवाह

खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक से पहले विवाह कराने के नाम पर 3 लाख 10 हजार रुपए लिए गए और शादी के करीब एक साल बाद पत्नी 2 लाख रुपए नकद व जेवरात लेकर फरार हो गई। आरोप है कि महिला ने फरार होने से पहले पति को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया।

पीड़ित शिवपाल (40) निवासी कैरपुरा ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए खाटूश्यामजी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बंगाल की महिला ने करवाई थी शादी

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार शिवपाल की पहचान रितिका निवासी पश्चिम बंगाल से हुई थी। बातचीत के दौरान रितिका ने शिवपाल से उसकी शादी को लेकर पूछा। शादी नहीं होने पर रितिका ने बताया कि उसकी एक रिश्तेदार उत्तर प्रदेश में रहती है, जो गरीब है और उसके बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता चाहिए। इसके बदले विवाह कराने की बात कही गई। शिवपाल ने घर बसाने की चाह में सहमति जताई और दो किस्तों में 3.10 लाख रुपए रितिका को दे दिए।

एग्रीमेंट के जरिए हुआ विवाह

इसके बाद 26 जुलाई 2024 को रितिका ने लक्ष्मी उर्फ उषा निवासी उत्तर प्रदेश के साथ शिवपाल का एग्रीमेंट बनवाया। विवाह के बाद उषा शिवपाल के साथ रहने लगी और सामान्य घरेलू व्यवहार करती रही।

दोस्ती के बहाने बुलाया, फिर दिया धोखा

1 अक्टूबर 2025 को उषा ने अपनी सहेली शिवपाली से बातचीत की और पति शिवपाल से कहा कि उसकी दोस्त रींगस रेलवे स्टेशन पर मिलने आ रही है। शिवपाल दोस्त को स्टेशन से घर ले आया।

नशीला पदार्थ खिलाकर की वारदात

पीड़ित के अनुसार 2 अक्टूबर की रात उषा ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। 3 अक्टूबर सुबह जब शिवपाल को होश आया तो वह कमरे में बंद था। पड़ोसियों ने बाहर से ताला खोला। घर की अलमारी की जांच करने पर 2 लाख रुपए नकद और जेवरात गायब मिले। वहीं उषा और उसकी सहेली घर से फरार थीं।

तीन महिलाओं पर ठगी का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि रितिका, उषा और शिवपाली ने मिलकर शादी के नाम पर उससे 3.10 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles