जमीनी विवाद में महिला पर हमले का मामला:बदमाशों को जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर सीकर बंद का आह्वान
जमीनी विवाद में महिला पर हमले का मामला:बदमाशों को जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर सीकर बंद का आह्वान
सीकर : सीकर जिले के मूंदवाड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर महिला पर कैंपर गाड़ी चढ़ाने के मामले में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे। ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और मंगलवार तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर सीकर बंद की चेतावनी भी दी है। भाजपा नेता राकेश कटराथल ने बताया कि 11 जनवरी को घटना हुई थी, 9 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
राकेश ने बताया कि गाड़ियों में आए बदमाशों ने दलित विवाहिता पर कैंपर चढ़ा दी। इससे उसकी निजी पार्ट के ऊपर की हड्डियां टूट गई। सिर में गंभीर चोटें आई हैं। विवाहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में सदर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
दरअसल, चंदपुरा गांव में ममता पत्नी प्रकाश का मूंडवाड़ा में खेत है। पीड़िता का पड़ोसी चिरंजीलाल, उसका पुत्र बलवीर के साथ विवाद चल रहा है। चिरंजीलाल का परिवार आए दिन गाली गलौच करता है। 11 जनवरी को चिरंजीलाल कई गाड़ियां लेकर बदमाशों के साथ मौके पर पहुंचा। जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया और कैंपर ममता पर चढ़ा दी। इससे महिला के प्राइवेट पार्ट के ऊपर के हिस्से में फ्रैक्चर हो गया। पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोट आई। घायल ममता देवी एसके अस्पताल में भर्ती है।
जमीनी विवाद को लेकर महिला पर हमले के मामले में SHO इंद्रराज मरोड़िया का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों को रिपोर्ट करवाने के लिए कहा तो उन्होंने थाने पर आने के लिए बात कही। इसके बाद उन्होंने एसपी ऑफिस में शिकायत दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अब इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009493


