तारानगर विधायक ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंप ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
तारानगर विधायक ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंप ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
चूरू : चूरू में तारानगर विधायक नरेंद्र बुड़ानिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम चूरू पहुंचकर जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूचियों से फर्जी तरीके से नाम हटाने के आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में विधायक बुड़ानिया ने बताया कि राज्य में एसआईआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) कार्यक्रम चल रहा है, लेकिन तारानगर में इसमें अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार फॉर्म नंबर 7 की संख्या 929 थी, जो 15 जनवरी की शाम तक कार्यालय में कम्प्यूटरीकृत फॉर्म नंबर 7जी के रूप में बढ़कर करीब 6-7 हजार हो गई। ये फॉर्म अवैध तरीके से जमा करवाए गए थे।
बुड़ानिया ने आगे आरोप लगाया कि सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को बुलाकर देर रात तक उन हजारों फॉर्मों में अंकित मतदाताओं के नाम हटवाने के निर्देश दिए गए थे। कार्यकर्ताओं को सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में बीएलओ से फॉर्म वापस मंगवा लिए। विधायक ने इसे एक बड़ा षड्यंत्र बताते हुए वास्तविक मतदाताओं के नाम फर्जी तरीके से हटवाने का प्रयास करार दिया।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि एक बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट) एक दिन में अधिकतम 10 फॉर्म जमा करवा सकता है, जबकि तारानगर में एक ही बीएलए-2 द्वारा 150 से 300 तक की संख्या में फॉर्म जमा करवाए जाने का आरोप है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से फर्जी तरीके से जमा किए गए फॉर्म संख्या 7 की जांच करने, फर्जी हस्ताक्षर कर फॉर्म जमा करवाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और फर्जीवाड़ा करने वालों पर निर्वाचन नियमों के तहत कार्रवाई करने की मांग की। बुड़ानिया ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने पर भी जोर दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में तारानगर प्रधान संजय कस्वां, उमाशंकर शर्मा, अभिषेक बुड़ानिया, मोहर सिंह, संतोष मेहरा, शिमला, हरि सिंह, संदीप नेवलिया, वेदप्रकाश, रामप्रताप स्वामी, पवन योगी, नरेंद्र, विमला कालवा, जय सिंह, मो. रसीद और हनुमान सिंह कस्वां सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009493


