[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत:शनि मंदिर जाते समय पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत:शनि मंदिर जाते समय पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

सादुलपुर में सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत:शनि मंदिर जाते समय पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

सादुलपुर : सादुलपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। ये घटना शनिवार शाम सादुलपुर से खेमाना रोड पर हुई थी। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 2 निवासी सुंदर लाल भार्गव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुंदर लाल भार्गव शनिवार शाम अपने घर से शनि मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोग घायल सुंदर लाल भार्गव को तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। हालांकि, इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में पुलिस में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हो पाया था।

Related Articles