[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिविल सेवा बैडमिंटन में सीकर की महिला टीम चैंपियन:उदयपुर को फाइनल में 2-0 से हराया, श्रीमाधोपुर में हुआ स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

सिविल सेवा बैडमिंटन में सीकर की महिला टीम चैंपियन:उदयपुर को फाइनल में 2-0 से हराया, श्रीमाधोपुर में हुआ स्वागत

सिविल सेवा बैडमिंटन में सीकर की महिला टीम चैंपियन:उदयपुर को फाइनल में 2-0 से हराया, श्रीमाधोपुर में हुआ स्वागत

श्रीमाधोपुर : कोटा में आयोजित आठवीं अंतर-जिला सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीकर जिले की महिला टीम ने खिताब अपने नाम किया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में उदयपुर को 2-0 से हराकर ये जीत दर्ज की। टीम मैनेजर कपिल कुमार ने बताया कि ये प्रतियोगिता 16 से 19 जनवरी तक चली, जिसमें कुल 14 जिलों की टीमों ने भाग लिया। सीकर टीम में निकिता घोसल्या, डॉ. किरण चौधरी, कौशल्या मूंड और प्रियंका चौधरी शामिल थीं।

प्रतियोगिता जीतने के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के श्रीमाधोपुर पहुंचने पर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्रीमाधोपुर बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष तनसुख कुमावत और सचिव कमलेश पारीक भी मौजूद रहे। सीकर टीम की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और स्थानीय खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।

Related Articles