[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रात के अंधेरे में रेस्टोरेंट पर आया मिलावटी पनीर:गश्त कर रही पुलिस ने देखा,फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने 30 किलो पनीर नष्ट करवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रात के अंधेरे में रेस्टोरेंट पर आया मिलावटी पनीर:गश्त कर रही पुलिस ने देखा,फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने 30 किलो पनीर नष्ट करवाया

रात के अंधेरे में रेस्टोरेंट पर आया मिलावटी पनीर:गश्त कर रही पुलिस ने देखा,फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने 30 किलो पनीर नष्ट करवाया

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस की सूचना पर आज फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सीकर के नवलगढ़ रोड पर एक रेस्टोरेंट पर छापा मारा। यहां पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम को 30 किलो मिलावटी पनीर मिला। जिसे नष्ट करवाया गया। फूड सेफ्टी ऑफिसर नंदराम ने बताया कि सीकर के नवलगढ़ रोड पर देवाजी की प्याऊ के पास गली में स्थित कृष्णा मैस एंड टी पार्टी हब पर छापामार कार्रवाई करते हुए 30 किलो मिलावटी पनीर नष्ट करवाया गया है।

फूड सेफ्टी टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
फूड सेफ्टी टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

दरअसल सीकर के उद्योग नगर SHO राजेश कुमार बुडानिया बीती रात को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें रात 2:30 बजे अंधेरे में एक पिकअप गाड़ी से सामान उतारता हुआ दिखाई दिया। मामला संदिग्ध लगने पर वह गाड़ी की तरफ गए।

उन्हें देखकर तीन लड़के साइड में छुप गए। जब SHO राजेश कुमार रेस्टोरेंट के अंदर गए तो वहां पर संचालक मिला। जिसने बताया कि अलवर से यह पनीर आया है। मिलावटी पनीर होने की आशंका पर उद्योग नगर पुलिस ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को अवगत करवाया।

आज शाम को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम रेस्टोरेंट पर पहुंची। यहां पर उन्हें जांच में 30 किलो मिलावटी पनीर मिला। जिसे मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। अब मामले में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट आगे कार्रवाई करेगा।

मिलावटी पनीर नष्ट करवाते हुए।
मिलावटी पनीर नष्ट करवाते हुए।

बता दें कि जहां यह रेस्टोरेंट स्थित है। उसके नजदीक दर्जनों हॉस्टल संचालित है और स्टूडेंट किराए पर रहते हैं। जो यहीं से पनीर खरीदते हैं। ऐसे में इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता कि यहां पर अब तक हजारों किलो मिलावटी पनीर खपाया गया हो।

Related Articles