अंतरराज्यीय गिरोह के 2 चोर गिरफ्तार:दिनदहाड़े घर में घुसकर की थी चोरी, सरदारशहर पुलिस ने पकड़ा
अंतरराज्यीय गिरोह के 2 चोर गिरफ्तार:दिनदहाड़े घर में घुसकर की थी चोरी, सरदारशहर पुलिस ने पकड़ा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने दिनदहाड़े घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था। सरदारशहर के सहायक उप डाकपाल सुरेश कुमार बुनकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोर दिनदहाड़े उनके घर से कीमती सामान चुरा ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए चूरू जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित करने के निर्देश दिए।
पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया। जांच का दायरा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, हरिद्वार और उत्तर प्रदेश तक बढ़ाया गया। जांच के दौरान प्रीतम (30) निवासी कैथल, हरियाणा और सुखमन्द्र सिंह उर्फ मन्दर (30) निवासी मुक्तसर, पंजाब के रूप में आरोपियों की पहचान हुई।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी चूरू, हनुमानगढ़ और हरियाणा में चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं। घटना के समय वे पहले से ही सिरसा और हनुमानगढ़ जेल में बंद थे। सरदारशहर पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस उनसे अन्य वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों में ओमप्रकाश यादव, लीलाधर, विनोद कुमार और नंदलाल शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009097

