जिले के दूसरे नेशनल हाइवे की डीपीआर मंजूर, एक दर्जन गांवों से गुजरेगा
सिंघाना से जसरापुर, केड, छावसरी होकर बालाजी स्टैंड तक बनेगी टू लेन सड़क, 322 करोड़ खर्च होंगे
झुंझुनूं : जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के दूसरे नेशनल हाइवे की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मंजूरी मिल गई है। अब वित्तीय स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रेवाड़ी–फतेहपुर नेशनल हाइवे को झुंझुनूं–उदयपुरवाटी स्टेट हाइवे से जोड़ने के लिए सिंघाना से खेतड़ीनगर, जसरापुर, केड, छावसरी होकर टीटनवाड़/ऊबली बालाजी स्टैंड तक करीब 41 किलोमीटर लंबा टू-लेन नेशनल हाइवे बनाया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 322 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
कई गांवों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
इस नेशनल हाइवे का निर्माण सिंघाना बस स्टैंड से नानूवाली बावड़ी, जसरापुर, नंगली सलेदी सिंह, केड, छावसरी होते हुए ऊबली बालाजी तक किया जाएगा। यह सड़क आगे चलकर झुंझुनूं–उदयपुरवाटी–जयपुर स्टेट हाइवे-37 से जुड़ेगी। यहां से जाखल होकर डूंडलोद फाटक तक संपर्क मार्ग रहेगा, जिससे झुंझुनूं–सीकर फोरलेन और मुकुंदगढ़ होकर सालासर जाने वाले यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
पहले फोरलेन प्रस्ताव, लागत बढ़ने पर टू-लेन को मंजूरी
इस सड़क को पहले फोरलेन बनाने का प्रस्ताव था। वर्ष 2024-25 के बजट में इसके लिए 600 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी। 10 दिसंबर 2024 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा भी की थी। ग्रीन बेल्ट एरिया से निर्माण के कारण लागत अधिक आने पर डीपीआर फाइनल नहीं हो सकी। बाद में ट्रैफिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे टू-लेन बनाने का निर्णय लिया गया और संशोधित डीपीआर केंद्रीय मंत्रालय को भेजी गई, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है।
पुरानी सड़क को चौड़ा कर बनेगा हाइवे
यह नेशनल हाइवे मौजूदा सड़क को चौड़ा करते हुए बनाया जाएगा। अभी सड़क की चौड़ाई लगभग 3 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा टू-लेन हाइवे बनाया जाएगा। दोनों ओर 1.5-1.5 मीटर चौड़ी बर्म भी विकसित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार अगले महीने तक वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद मार्च में टेंडर प्रक्रिया शुरू होने और जुलाई तक निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
111 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
इस परियोजना के लिए जसरापुर, श्रीकृष्णनगर, नंगली सलेदी सिंह, श्यामपुरा, सिंघाना और नानूवाली बावड़ी क्षेत्र की करीब 111 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन का सर्वे पूरा हो चुका है। प्रभावित किसानों को जमीन के बदले नकद मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित एसडीएम को भूमि अवाप्ति अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एनएचएआई के एईएन अंबिका पचार ने बताया कि सिंघाना से नानूवाली बावड़ी, जसरापुर, नंगली सलेदी सिंह, केड और छावसरी होते हुए बालाजी तक टू-लेन सड़क की डीपीआर बन चुकी है और वित्तीय स्वीकृति के लिए मंत्रालय को भेज दी गई है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009097

