रींगस में रोटरी क्लब का 115वां चिकित्सा शिविर:174 मरीजों का हुआ चेकअप, 44 नेत्र रोगी ऑपरेशन के लिए चयनित
रींगस में रोटरी क्लब का 115वां चिकित्सा शिविर:174 मरीजों का हुआ चेकअप, 44 नेत्र रोगी ऑपरेशन के लिए चयनित
रींगस : रींगस में रोटरी क्लब का 115वां मासिक निशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार शाम को श्री रामानंद पाठशाला में संपन्न हुआ। इस शिविर में कुल 174 रोगियों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाइयां दी गईं। साथ ही, 44 जटिल नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। शिविर का शुभारंभ रोटेरियन डॉ. अजय सक्सेना और सह प्रांतपाल डॉ. भंवर सिंह ताखर सहित अन्य पदाधिकारियों ने गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
149 मरीजों की हुई जांच
शिविर संयोजक झाबरमल निठारवाल ने बताया कि शिविर में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। जगदीश प्रसाद ने होम्योपैथिक चिकित्सा, डॉ. भंवर सिंह ताखर ने फिजियोथेरेपी और डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने बाल एवं शिशु रोगियों का उपचार किया। पीएस राजपूत ने घरेलू नुस्खों से 149 रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराईं।
44 को ऑपरेशन के लिए किया चयनित
जयपुर की टीम ने 75 नेत्र रोगियों की जांच की, जिनमें से 44 जटिल नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन मरीजों को निशुल्क जयपुर ले जाकर ऑपरेशन किया जाएगा और ऑपरेशन के बाद उन्हें वापस रींगस छोड़ा जाएगा, जिसका पूरा खर्च क्लब वहन करेगा।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता ने जानकारी दी कि अब तक आयोजित शिविरों के माध्यम से 3195 रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन करवाकर उनकी आंखों की रोशनी लौटाई जा चुकी है।
इन्होंने दीं सेवाएं
इस अवसर पर अर्जुन सिंह, रघुनाथ जाट (एसबीआई), सुभाष बिजारनियां, एडवोकेट दीपक बाजिया, राजेंद्र यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशा, डॉ. प्रिया, दीनदयाल पंवार, अनिता यादव, अनुसया, अनुराधा, नवजोत, अनुष सैन, दिग्वेंद्र सिंह, नितेश सांमरिया और प्रिंस योगी सहित सीसीए शिक्षण संस्थान के स्काउट्स ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009097

