[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रशाकशी प्रतियोगिता में एसबीएस विधालय की छात्राओ ने प्रचम लहराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

रशाकशी प्रतियोगिता में एसबीएस विधालय की छात्राओ ने प्रचम लहराया

रशाकशी प्रतियोगिता में एसबीएस विधालय की छात्राओ ने प्रचम लहराया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : एसबीएस विधालय संचालक इकराम खांन ने बताया की शुक्रवार को कस्बे के पीएम श्री सेठ दुर्गादत जटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में लडको की एथेलेटिक्स व लड़कियों की रशाकशी व पैदल वॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में रशाकशी खेल में एसबीएस विधालय की छात्राओ ने सेठ दुर्गादत जटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसाऊ की छात्राओं को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शारीरिक शिक्षक महावीर सिंह चौहान व मनोनीत पार्षद मकसूद खान ने सभी छात्राओं को बेहतर खेल के लिए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं। संस्था संचालक इकराम खांन ने बताया की छात्राओ ने बेहतरीन खेल दिखाया व विधालय का नाम रोशन किया है।

एसबीएस विधालय दिनी व दुनियावी तालीम परिणाम के साथ विधालय के खेल मैदान में बच्चे बच्चियो को अलग से स्पोर्ट्स की तैयारी करवाई जाती है। जिससे आने वाले समय में बच्चे बच्चियां स्पोर्ट्स में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे। समय समय पर ऐसी प्रतियोगिताओ से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है जो शिक्षा के साथ बहुत जरूरी है। खेल के माध्यम से व्यक्ति स्वस्थ व फिट तथा बिमारीयो से मुक्त रहता है।

Related Articles