[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम

शून्य सड़क दुर्घटना मृत्यु का लिया संकल्प

सीकर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले में शून्य मृत्यु माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विद्याधर शर्मा के मार्गदर्शन में नो बैग डे के अवसर पर ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा विषयक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तथा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता वार्ताएं दी गईं। इस अवसर पर प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए रैली और नारों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए प्रेरित किया।

संदर्भ व्यक्ति सुरेश कुमार भास्कर ने जानकारी दी कि विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 24 जनवरी 2026 को पीएमश्री राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मणगढ़ में आयोजित की जाएगी। क स्तर से चयनित प्रत्येक प्रतिस्पर्धा के तीन-तीन प्रतिभागियों को 31 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles