[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसटीएसई 2025 में सरस्वती स्कूल का परचम, कक्षा 10 व 12 में झुंझुनूं टॉपर देकर रचा इतिहास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

एसटीएसई 2025 में सरस्वती स्कूल का परचम, कक्षा 10 व 12 में झुंझुनूं टॉपर देकर रचा इतिहास

लगातार दूसरे वर्ष सरस्वती स्कूल की बड़ी जीत, 12 विद्यार्थियों का चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : बलवंतपुरा स्थित सरस्वती स्कूल ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एसटीएसई) 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे वर्ष झुंझुनूं जिले में सर्वाधिक सफलता दिलाने की परंपरा कायम रखी है। इस वर्ष विद्यालय के कुल 12 विद्यार्थियों ने एसटीएसई 2025 में सफलता हासिल कर जिले और नवलगढ़ का नाम रोशन किया है।

विद्यालय निदेशक बीरबल सिंह गोदारा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार उपलब्धियां अर्जित की हैं। कक्षा 10 की छात्रा निकुंज चौधरी ने 180 में से 168 अंक प्राप्त कर ऑल बोर्ड ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल की और राजस्थान बोर्ड में झुंझुनूं टॉपर बनीं।

कक्षा 12 कला वर्ग में दिव्या चौधरी, पलक चौधरी एवं सलोनी ने 142 अंक प्राप्त कर ऑल बोर्ड ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल की। तीनों छात्राएं राजस्थान बोर्ड की टॉप-20 सूची में द्वितीय स्थान पर रहीं तथा झुंझुनूं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा नेहा यादव व भाग्यश्री कुमावत ने राजस्थान बोर्ड टॉप-20 में छठी रैंक, कविता सैनी ने आठवीं रैंक तथा प्रिया कुमारी ने 11वीं रैंक प्राप्त की।

कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में पलक गोस्वामी ने राजस्थान बोर्ड टॉप-20 में सातवीं रैंक हासिल की। वहीं कक्षा 10 में रिषी कुमावत, अजय एवं दिया चोटिया ने भी परीक्षा में सफलता दर्ज करवाई।

विद्यालय प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच ने बताया कि यह परीक्षा मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन व छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। इस वर्ष कक्षा 12 के 8 विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड की टॉप-20 सूची में तथा कक्षा 10 व 12 के 4 विद्यार्थी ऑल बोर्ड टॉप-20 में शामिल हुए, जो विद्यालय के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य ब्रविम रॉय ने कहा कि सरस्वती स्कूल न केवल स्कूली शिक्षा बल्कि नीट, जेईई, सीयूईटी व जेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट परिणाम देकर अपनी अलग पहचान बना रहा है।

विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी कीर्तिमान गोदारा ने बताया कि पिछले वर्ष एसटीएसई 2024 में भी विद्यालय के 15 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। योग्य शिक्षकों की टीम, अनुशासित वातावरण, समर्पित प्रबंधन और निरंतर मार्गदर्शन ही इस सफलता का आधार है।
सफलता की घोषणा के साथ ही विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल बना रहा।

Related Articles