[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में मां-बेटी, बहू समेत परिवार की 7-महिलाओं की मौत:ट्रक से टकराकर चकनाचूर हुई कार, फंस गए शव; अंतिम संस्कार से लौट रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

सीकर में मां-बेटी, बहू समेत परिवार की 7-महिलाओं की मौत:ट्रक से टकराकर चकनाचूर हुई कार, फंस गए शव; अंतिम संस्कार से लौट रहे थे

सीकर में मां-बेटी, बहू समेत परिवार की 7-महिलाओं की मौत:ट्रक से टकराकर चकनाचूर हुई कार, फंस गए शव; अंतिम संस्कार से लौट रहे थे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

फतेहपुर : सीकर में ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत में एक परिवार की 7 महिलाओं की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा जयपुर-बीकानेर हाईवे पर फतेहपुर के हरसवा गांव के पास बुधवार शाम 4 बजे हुआ। एक्सीडेंट में अर्टिगा कार चकनाचूर हो गई। कार में सवार लोग उसमें फंस गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। कार में सवार लोग अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। मरने वालों में मां-बेटी, बहू और देवरानी शामिल हैं।

डीएसपी अरविंद कुमार जाट ने बताया- फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। मोड़ पर कार कंट्रोल नहीं हो सकी और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से रास्ते से हटाकर ट्रैफिक को सुचारू करवाया गया।

मां-बेटी और 3 बहुओं की मौत

थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया- अर्टिगा कार में सवार लोग लक्ष्मणगढ़ (सीकर) से फतेहपुर अपने घर लौट रहे थे। ट्रक सीकर की ओर जा रहा था। हरसावा गांव के पास मोड़ पर अर्टिगा बेकाबू होकर ट्रक में घुस गई।

हादसे में फतेहपुर में परिहार बाइक एजेंसी के पास रहने वाली मोहिनी देवी (80), उनकी बेटी इंद्रा (60), पुत्रवधू तुलसी (45) पत्नी ललित व चंदा देवी (55) पत्नी सुरेंद्र, देवरानी संतोष (45), जेठ के बेटे की बहू आशा (60) पत्नी मुरारी की मौत हो गई। इनमें से तीन की मौत मौके पर हो गई, वहीं तीन महिलाओं की मौत फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान हुई।

वहीं माेहिनी देवी की पोती सोनू पुत्री सुरेंद्र, पुत्रवधू बरखा पत्नी ओमप्रकाश और ड्राइवर वसीम निवासी मांडेला (फतेहपुर) को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया। बरखा की सीकर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे

मोहिनी देवी के दोहिते मनोज सैनी ने बताया- लक्ष्मणगढ़ में रहने वाली मोहिनी देवी की ननद का निधन हो गया था। परिवार के लोग सुबह 11 बजे पांच गाड़ियों में सवार होकर उनके अंतिम संस्कार में गए थे। दोपहर 3:30 बजे परिवार के सभी लोग मौके से निकले थे। इस दौरान अर्टिगा कार का एक्सीडेंट हो गया। सुबह मैं और मेरी पत्नी भी अंतिम संस्कार में जा रहे थे। लेकिन किसी काम के चलते जाना कैंसिल कर दिया।

घायलों को सीकर अस्पताल में करवाया भर्ती

सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया- तीनों घायलों को सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया है। एक घायल महिला का ब्लड प्रेशर मेंटेन नहीं हो रहा है। ऐसे में जरूरत पड़ी तो उसे जयपुर रेफर किया जा सकता है।

देखिए, हादसे से जुड़ी PHOTOS…

हादसे में अर्टिगा कार चकनाचूर हो गए। कार में सवार लोग अंदर बुरी तरह से फंस गए।
हादसे में अर्टिगा कार चकनाचूर हो गए। कार में सवार लोग अंदर बुरी तरह से फंस गए।
हादसे के बाद मौके पर लोग इकट्‌ठा हो गए।
हादसे के बाद मौके पर लोग इकट्‌ठा हो गए।
हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घायलों को फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
घायलों को फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल महिला।
फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल महिला।

Related Articles