[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समाजसेवी भगवान दास सातडेवाला के स्वर्गवास पर चूरू में शोकसभा हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

समाजसेवी भगवान दास सातडेवाला के स्वर्गवास पर चूरू में शोकसभा हुई

समाजसेवी भगवान दास सातडेवाला के स्वर्गवास पर चूरू में शोकसभा हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरू : जिला मुख्यालय पर समाजसेवी धर्मपरायण भगवान दास सातडे वाला के स्वर्गवास पर चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें महनसरिया ने कहा कि स्वर्गीय भगवान दास एक धर्म परायण एवं विकास पुरुष व्यक्ति थे उन्होंने अपने जीवन में मंदिर, आश्रम के निर्माण कराए अनेक जगह गायों की सेवाए की गरीब की मदद की सर्दियों में रिजाइया कंबले हमेशा वितरित की जिनहे हमेशा याद रखा जाएगा उनके निधन से चूरू जनपद को छती हुई है।

इस अवसर पर अमर सिंह दनेवा, लक्ष्मण सिंह न्योल, सुनीता कपूरिया, शर्मिला भाकर ,मुंशी खान, कालूराम महर्षि, ताराचंद बाठिया, मोहन ट्रेलर, अयूब खान मलवाण, जतनलाल खारडिया, नीरज शर्मा, सलीम पिए, सलीम चौहान, महबूब खान सेठी, इदरीश दौलत खानी, अरुण शर्मा अध्यापक, मनोज रामगढ़िया, शाहरुख लोहार, ललित मेघवाल, रामप्रसाद पूनिया, हबीब खोखर, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जनों ने स्वर्गीय भगवान दास के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी।

Related Articles