नानूवाली बावड़ी में खाली पड़ी बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, ग्रामीणों ने थानाधिकारी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
नानूवाली बावड़ी में खाली पड़ी बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, ग्रामीणों ने थानाधिकारी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के उपखंड क्षेत्र के नानूवाली बावड़ी ग्राम पंचायत में लंबे समय से खाली पड़ी बेशकीमती भूमि पर ईंट डालकर अतिक्रमण किए जाने का आरोप सामने आया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने थानाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने थानाधिकारी मोहनलाल को दिए ज्ञापन में बताया कि नानूवाली बावड़ी स्थित उक्त भूमि बिरला सांस्कृतिक ट्रस्ट के नाम दर्ज है, जिसके बेचान को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आमजन की ओर से इस भूमि पर कॉलेज भवन निर्माण के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच 9 जनवरी को चोरी-छिपे जमीन पर ईंट डालकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार इस जमीन पर कब्जे के प्रयास हो चुके हैं। भूमि बेशकीमती होने के कारण कुछ लोगों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं और जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है। जमीन को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है तथा किसी बड़ी वारदात की आशंका भी बनी हुई है।
ग्रामीणों ने थानाधिकारी से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और जमीन पर डाली गई ईंटों को तुरंत हटवाने की मांग की। इस पर थानाधिकारी ने मामले की जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।इस दौरान सरपंच रमेश सैनी,अशोक सैनी, बलबीर सैनी,रूड़ाराम सैनी, शीशराम सैनी, सुरेश सैनी, चंदगीराम मास्टर, बजरंग लाल,संजय विकास ,अनिल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999813


