150 सीसीटीवी कैमरे और 8 शहरों में छापेमारी:पुष्कर से किया बरामद, मकराना का युवक नाबालिग को कर ले गया था अगवा, अपहरण मामले में सुल्ताना पुलिस की सफलता
150 सीसीटीवी कैमरे और 8 शहरों में छापेमारी:पुष्कर से किया बरामद, मकराना का युवक नाबालिग को कर ले गया था अगवा, अपहरण मामले में सुल्ताना पुलिस की सफलता
सुलताना : पुलिस ने अपहरण के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। सुलताना थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक नाबालिग बालिका को पुष्कर (अजमेर) के पास कुण्डरी गांव से दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
घटना के बाद एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम सूचना लेते हुए पुष्कर (अजमेर) के पास कुण्डरी गांव पहुंची, जहां से उसे दस्तयाब कर लिया गया।
पुलिस द्वारा बरामद की गई नाबालिग बालिका को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया गया। काउंसलिंग के बाद बालिका को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।
ये था पूरा मामला
पीड़ित परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी घर से पानी लेने निकली थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के गांवों और रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की, पर उसका कहीं पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि झाडिया (पुत्र जयराम, जाति बावरिया, निवासी मकराना) नाम का युवक उसे जबरदस्ती उठाकर ले गया है। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
150 सीसीटीवी फुटेज और कई जिलों में दबिश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बालिका की तलाश में झुंझुनू समेत बिसाऊ, राजगढ़ (चूरू), मंडावा, फतेहपुर, सीकर, परबतसर और डेगाना जैसे कई इलाकों में छापेमारी की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999886


