गुजरात में ISPL सीजन-3;झुंझुनूं के एजाज मंड्रेला का जलवा:‘माझी मुंबई’ को दिलाई जीत, गेंदबाजी से अक्षय कुमार की टीम को किया ढेर, बने मैन ऑफ द मैच
गुजरात में ISPL सीजन-3;झुंझुनूं के एजाज मंड्रेला का जलवा:‘माझी मुंबई’ को दिलाई जीत, गेंदबाजी से अक्षय कुमार की टीम को किया ढेर, बने मैन ऑफ द मैच
झुंझुनूं : टेनिस क्रिकेट के सबसे बड़े मंच ‘इंडिया स्ट्रीट प्रीमियर लीग’ (ISPL) के तीसरे सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ। सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में झुंझुनूं के होनहार खिलाड़ी एजाज मंड्रेला ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरे मैच का रुख पलट दिया। अमिताभ बच्चन की टीम ‘माझी मुंबई’ की ओर से खेलते हुए एजाज ने अक्षय कुमार की टीम ‘श्रीनगर के वीर’ को करारी शिकस्त दी और अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई।
2 ओवर में 3 विकेट, सिर्फ 9 रन खर्च किए
मैच में एजाज मंड्रेला का स्पेल निर्णायक साबित हुआ। उन्होंने अपने 2 ओवर के कोटे में सिर्फ 9 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। सटीक लाइन-लेंथ, बेहतरीन गति और चालाकी भरी गेंदों ने बल्लेबाजों को संभलने का मौका तक नहीं दिया। उनके इस घातक प्रदर्शन से श्रीनगर के वीर की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। एजाज की शानदार गेंदबाजी के दम पर ‘माझी मुंबई’ ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। इसी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।

नीलामी में फ्रेंचाइजी का भरोसा सही साबित
ISPL की नीलामी में एजाज मंड्रेला पर फ्रेंचाइजी ने बड़ा दांव खेला था। उनकी विविधता भरी गेंदबाजी—स्लोअर बॉल, यॉर्कर और कटर—पहले ही चर्चा में थी। उद्घाटन मैच में उन्होंने यह साबित कर दिया कि टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन पर क्यों था। झुंझुनूं के छोटे से कस्बे मंड्रेला से निकलकर मुंबई की गलियों में संघर्ष और अब इंटरनेशनल स्तर के स्टेडियम में छा जाने तक का उनका सफर युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
आज नदीम धंधुरी पर रहेंगी सभी की नजरें
झुंझुनूं के लिए यह खुशी का मौका दोगुना है, क्योंकि ISPL में जिले के दो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। एजाज की धमाकेदार शुरुआत के बाद अब सबकी नजरें जिले के दूसरे स्टार खिलाड़ी नदीम धंधुरी पर टिकी हैं। नदीम आज ‘चेन्नई सिंघम’ की ओर से मैदान में उतरेंगे। उनसे तूफानी बल्लेबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों को भरोसा है कि नदीम भी आज एजाज की तरह झुंझुनूं का नाम रोशन करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999813


