[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य शुभारंभ

सैकड़ों की सहभागिता, गांव-गांव में गोष्ठियां, दीप यज्ञ व संस्कार कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारंभ आज नवलगढ़ में प्रभात नगर परिक्रमा के साथ श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में हुआ। यात्रा के प्रथम दिन ही नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जनसमर्थन देखने को मिला।

रथ यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा रामदेवरा मंदिर, नानसा गेट, मुख्य बाजार, पोद्दार गेट, बावड़ी गेट, चुना चौक होते हुए गायत्री विद्यापीठ पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश का पूजन कर राष्ट्र जागरण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गायत्री परिवार जिला झुंझुनू के संयोजक श्री देवेंद्र सिंह ने गायत्री मंत्र के महत्व और जीवन निर्माण की प्रेरणा देते हुए कहा कि यह यात्रा समाज में नैतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना जागृत करने का माध्यम है।

ब्लॉक संयोजक कृष्ण कुमार दायमा ने अधिक से अधिक लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र का उत्थान व्यक्ति निर्माण से ही संभव है और गायत्री परिवार इसी उद्देश्य से जन-जन तक पहुंच रहा है।

यात्रा के अंतर्गत आज झाझड़ गांव के रेवतीय मंदिर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां कल्याण सिंह झाझड़ के सानिध्य में देव पूजन एवं दीप यज्ञ संपन्न हुआ। यहां गायत्री मंत्र, संस्कार निर्माण और जीवन जीने की कला पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया गया।

इसके साथ ही परसरामपुरा के शास्त्री फार्म हाउस पर रामनिवास शास्त्री के सानिध्य में दीप यज्ञ एवं देव पूजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

इसके अतिरिक्त सरस्वती स्कूल गोठड़ा तथा बुगालिया स्कूल परसरामपुरा में भी संस्कार गोष्ठियों का आयोजन किया गया, जहां वक्ताओं ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को जीवन निर्माण के सफल सूत्र, अनुशासित दिनचर्या, सदाचार और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में ट्रस्टीगण बृज मोहन मारोठिया, चिरंजी लाल सैनी, संतोष दायमा, रंजना शर्मा, शंकर गुर्जर, ओमप्रकाश धाभाई, भगवती प्रसाद शर्मा, रामपाल मेवानी, विकेश महरिया, कल्याण सिंह झाझड़, महेंद्र कुमावत, मदन जांगिड़ (चूरू), राकेश सैनी सहित गायत्री परिवार के कई दर्जन परिजनों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

प्रथम दिन की यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं, कार्यकर्ताओं, महिलाओं, युवाओं एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही। पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना, संस्कार जागरण और राष्ट्रप्रेम का वातावरण देखने को मिला।

कल 10 तारीख को बसावा, खिरोड़,गोल्याणा,चिराना, टॉडपूरा , में कार्यक्रम करते हुवे नवलगढ़ के अनिकेत भवन मोहन लाल चूड़ीवाल के आवास पर दीप यज्ञ आयोजित होगा।

Related Articles