[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बड़वासी में ‘मेरा संकल्प – एक रुपया प्रतिदिन’ से गौसेवा की नई मिसाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बड़वासी में ‘मेरा संकल्प – एक रुपया प्रतिदिन’ से गौसेवा की नई मिसाल

बड़वासी में ‘मेरा संकल्प – एक रुपया प्रतिदिन’ से गौसेवा की नई मिसाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : ‘मेरा संकल्प – एक रुपया प्रतिदिन’ प्रकल्प के अंतर्गत श्री गोपाल गौशाला बड़वासी में श्री बालाजी महिला भजन मंडली द्वारा गौमाता की सेवा के लिए दो कट्ठा खल, दो कट्ठा चूरी, दो कार्टून गुड़, चने की दाल तथा ₹13,121 नकद भेंट कर समाज के सामने एक नई मिसाल कायम की है।

इन महिलाओं ने गौशाला की शुरुआत के साथ ही यह संकल्प लिया था कि वे प्रतिदिन ₹1 बचाकर गौसेवा में समर्पित करेंगी। समय के साथ यह संकल्प एक आंदोलन का रूप लेता गया और आज इस समूह से 50 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं। सभी महिलाओं ने गौशाला में उपस्थित होकर भजन–संकीर्तन किया और अब तक एकत्र की गई राशि व सामग्री गौमाता को अर्पित की साथ ही एक और बड़ा संकल्प लेते हुए घोषणा की कि वे जनवरी 2027 तक प्रतिदिन ₹ 1 की बचत से ₹ 1,00,000 की राशि गौसेवा हेतु प्रदान करेंगी। इस संकल्प पहल में संतोष कुमावत, पुष्पा सोनी, मुन्नी पारीक, भगवती देवी, प्रेम कंवर, मंजू, संतोष जांगिड़, विमला पारीक, सुभाष देवी, कमला देवी सीगड़, आरती कारगवाल सहित सभी सहयोगी महिलाओं की सराहनीय भूमिका रही।

अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश कुमावत ने विश्वास जताया कि महिलाओं की ये पहल न केवल गौसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि छोटा-सा दैनिक संकल्प मिलकर बड़ा सामाजिक परिवर्तन ला सकता है तथा ये प्रेरणादायी पहल से समाज में सेवा, त्याग और सहयोग की भावना और अधिक सुदृढ़ होगी तथा भविष्य में अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लेकर गौसेवा से जुड़ेंगे।

Related Articles