[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में SIR अभियान की समीक्षा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में SIR अभियान की समीक्षा

प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा बोले-“पात्र मतदाता न छूटे, अपात्र न जुड़े”

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में रोल ऑब्जर्वर एवं झुंझुनूं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने शुक्रवार को नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर एसआईआर कार्यों की गहन समीक्षा की।

डॉ. शर्मा ने नवलगढ़ उपखंड कार्यालय में अधिकारियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन एवं सत्यापन की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।

प्रभारी सचिव ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और कोई भी पात्र मतदाता अपने मतदान अधिकार से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक मजबूत एवं पारदर्शी बन सके।

दौरे के दौरान डॉ. शर्मा ने नवलगढ़ एसडीएम कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की। उन्होंने एसआईआर को लेकर प्राप्त फीडबैक, दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध एवं नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।

डॉ. शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची संशोधन कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि है तथा फील्ड स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर नवलगढ़ उपखंड अधिकारी कुलदीप कुलदीप सिंह शेखावत, झुंझुनूं एसडीएम कौशल्या बिश्नोई, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles