[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लालगढ़ में ओवरलोड डंपरों से परेशान हुए ग्रामीण:लोगों ने SDM को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लालगढ़ में ओवरलोड डंपरों से परेशान हुए ग्रामीण:लोगों ने SDM को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

लालगढ़ में ओवरलोड डंपरों से परेशान हुए ग्रामीण:लोगों ने SDM को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के लालगढ़ गांव में ओवरलोड डंपर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। ग्रामीणों ने इन डंपरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम सुनील चौहान को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण स्वयं इन डंपरों का संचालन बंद करवा देंगे।

ओवरलोड डंपरों से लोगों डर

ज्ञापन में बताया गया कि पपुरना से डाबला रोड पर लालगढ़ गांव से होकर क्रेशर पर जाने वाले डंपर ओवरलोड और तेज गति से चलते हैं। इससे पत्थरों के गिरने का खतरा बना रहता है। सड़क के किनारे ग्रामीण आवास होने के कारण बच्चे बाहर खेलते रहते हैं, जिससे ओवरलोड डंपरों से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।

ग्रामीणों ने पहले भी डंपर चालकों और क्रेशर मालिकों को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। डंपर चालक बेखौफ होकर ओवरलोड वाहनों को दौड़ा रहे हैं, जिससे आए दिन हादसे का डर बना रहता है।

ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी

ग्रामीणों ने मांग की है कि ओवरलोड वाहनों को ग्रामीण क्षेत्र से गुजरते समय गति और सुरक्षा दोनों का ध्यान रखने के लिए पाबंद किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ओवरलोड डंपरों के चालकों को नियंत्रित नहीं किया गया तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया

इस संबंध में एसडीएम सुनील चौहान ने ग्रामीणों को जल्द ही मामले की जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सुनील कुमार सैनी, मुकेश सैनी, मक्खन सैनी, नरेश सैनी, जितेंद्र सैनी, सुरेश सैनी, संदीप बन्ना, दिनेश सैनी, विक्रम, नरेश कुमार, करण सैनी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles