[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोडा पोस्त तस्करी में पंजाब का सरपंच गिरफ्तार:भानीपुरा पुलिस ने 8.25 लाख का मादक पदार्थ पकड़ा, नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

डोडा पोस्त तस्करी में पंजाब का सरपंच गिरफ्तार:भानीपुरा पुलिस ने 8.25 लाख का मादक पदार्थ पकड़ा, नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश

डोडा पोस्त तस्करी में पंजाब का सरपंच गिरफ्तार:भानीपुरा पुलिस ने 8.25 लाख का मादक पदार्थ पकड़ा, नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रुस्तम अली खान

सरदारशहर : राजस्थान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक सरपंच समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला चूरू जिले के सरदारशहर के भानीपुरा थाना क्षेत्र का है। चूरू एसपी जय यादव ने बताया-29 दिसंबर को भानीपुरा थाना अधिकारी अरविंद सिंह की टीम ने थाना क्षेत्र में बादड़िया जाने वाली सड़क, मौजा भानीपुरा पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान भानीपुरा की ओर से आ रही स्विफ्ट कार को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर कार से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त छिलका बरामद हुआ।

आकाशदीप (लाल जैकेट) पंजाब की पंजासिंह वाला का सरपंच है।
आकाशदीप (लाल जैकेट) पंजाब की पंजासिंह वाला का सरपंच है।

एक आरोपी पंजाब की ग्राम पंचायत का सरपंच

इस पर कार सवार परमजीत सिंह (26) निवासी मिहाणी बस्ती,फाजिल्का (पंजाब) और आकाशदीप (26) निवासी कन्देशाह, फिरोजपुर (पंजाब) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि आकाशदीप पंजाब की ग्राम पंचायत पंजासिंह वाला का सरपंच है।

8.25 लाख रुपए अनुमानित कीमत

थाना अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया-मादक पदार्थ की तुलाई के दौरान उसका वजन 55 किलो 170 ग्राम पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई है।

मादक पदार्थ और कार जब्त

एसपी ने बताया-अवैध मादक पदार्थ और कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

इनकी रही भूमिका

इस कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद सिंह के साथ रामचन्द्र, विनोद कुमार, मनीष कुमार, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार और राजेन्द्र प्रसाद की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles