[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाखोली आंगनबाड़ी केंद्र में वीर बाल दिवस मनाया:शहादत का किया स्मरण, बच्चों ने ली प्रेरणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नेछवाराजस्थानराज्यसीकर

खाखोली आंगनबाड़ी केंद्र में वीर बाल दिवस मनाया:शहादत का किया स्मरण, बच्चों ने ली प्रेरणा

खाखोली आंगनबाड़ी केंद्र में वीर बाल दिवस मनाया:शहादत का किया स्मरण, बच्चों ने ली प्रेरणा

नेछवा : नेछवा के खाखोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 2 में शुक्रवार को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया। प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इसका मुख्य उद्देश्य साहिबजादों की अद्वितीय शहादत को सदा स्मरण रखना और उनकी प्रेरणादायक गाथाओं से नई पीढ़ियों को परिचित कराना है।

वीर बाल दिवस पर देशभर के स्कूलों, कॉलेजों और धार्मिक संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी कहानियों, चित्रकला, खेलों और कला प्रदर्शनियों जैसी गतिविधियों के माध्यम से साहिबजादों के मूल्यों को बच्चों तक पहुँचाया जाता है।इस आयोजन में मैना शर्मा, मंजू कंवर, सुमन, गीता, संगीता और संतोष सरका सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles